Published 20:28 IST, July 27th 2024
केंद्रीय बजट में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की है दूरदृष्टि : मनसुख मंडाविया
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'टोकन' में नहीं बल्कि 'टोटल' (समग्र) रूप से सोचते हैं।
- भारत
- 3 min read
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'टोकन' में नहीं बल्कि 'टोटल' (समग्र) रूप से सोचते हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट, 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के विकास पर केंद्रित है।
प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि इस बजट में झलकती है- मनसुख मंडाविया
यहां भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश कार्यालय में 'मोदी 3.0 के केंद्रीय बजट' पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि इस बजट में झलकती है।
उन्होंने कहा, "मोदी जी की सोच बजट में झलकती है। वह ‘टोकन’ में नहीं, बल्कि 'टोटल' रूप से सोचते हैं। मोदी जी ने अमृत काल का विजन दिया है कि हम कैसे समावेशी तरीके से देश को आगे ले जा सकते हैं।"
मंडाविया ने कहा कि मोदी जी ने आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है और कहा है कि जब आप कुछ लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो आपको उन्हें प्राप्त करने के लिए रास्ते तय करने होते हैं।
देश को 2047 तक विकसित बनाया जाएगा - मनसुख मंडाविया
उन्होंने कहा, ''जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने कहा था कि हम देश को 21वीं सदी में ले जाएंगे, लेकिन उन्होंने वहां तक पहुंचने का रास्ता तय नहीं किया। 21वीं सदी का नारा केवल नारा ही बनकर रह गया है। लेकिन अब मोदी जी ने कहा है कि देश को 2047 तक विकसित बनाया जाएगा और इसके साथ ही उन्होंने विजन दिया कि लक्ष्य हासिल करने के लिए चार जातियों - 'गरीब', 'अन्नदाता', 'महिलाएं' और 'युवा' के सशक्तीकरण के लिए काम करने की जरूरत है।''
उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए, इन चार वर्गों के विकास के लिए बजट में महत्वपूर्ण आवंटन किए गए हैं, जिससे ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार किया जा सके।
मंडाविया ने कहा कि केंद्रीय बजट युवा और रोजगार केंद्रित है तथा इसमें युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए प्रावधान किए गए हैं। उनका कहना था कि राज्य सरकार द्वारा आईटीआई चलाए जा रहे हैं जिन्हें केंद्र सरकार को कौशल केंद्र बनाएगी तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि एक करोड़ युवाओं का कौशल विकास किया जाएगा और अगले पांच वर्षों में चार करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।
बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए भी बजट में प्रावधान - मनसुख मंडाविया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में मध्यम वर्ग का उदय हो रहा है, जब देश आजाद हुआ था, तब नारा था ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ (आम लोगों की जरूरत) लेकिन अब यह ‘सड़क, पानी और रोशनी’ में बदल गया है।
उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए कई राज्यों में काफी काम किया गया है, लेकिन हमें इसे व्यापक स्तर पर उपलब्ध कराना है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की आवास जरूरतों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शोध और नवाचार में एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिसका सीधा लाभ देश के युवाओं को मिलेगा।
Updated 20:28 IST, July 27th 2024