Download the all-new Republic app:

Published 18:04 IST, July 23rd 2024

5 साल में सबसे छोटी रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच, जानिए कब दिया था सबसे लंबा भाषण

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 ने आज अपना पहला बजट पेश किया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Nirmala Sitharaman | Image: PTI
Advertisement

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 ने आज अपना पहला बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण 1 घंटे 25 मिनट का रहा। पिछले 5 सालों में यह भाषण निर्मला सीतारमण का सबसे छोटा भाषण रहा है।

आपको बता दें कि बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए ई-वाउचर और हर साल 1 लाख छात्रों को डायरेक्ट लोन राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट दी जाएगी। वर्किंग वुमेन के लिए हॉस्टल और बेबी केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए इंडस्ट्री के साथ मिलकर सरकार काम करेगी।

Advertisement

पिछले 5 सालों में बजट स्पीच

2019 - 2 hour 15 mint (135 mins)
2020 - 2 hour 42 mint (162 mins)
2021 - 1 hour 40 mint (100 mins)
2022 - 1 hour 30 mint (90 mins)
2023 - 1 hour 27 mint (87 mins)
2024 - 1 hour 25 mint (85 mins)

MSME के लिए खास तैयारियां

MSME सेक्टर को दबाव के दौरान बैंक ऋण आसानी से मिलता रहे, इसके लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई। मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से 20 लाख तक बढ़ाया जाएगा। खरीदारों को ट्रेडर्स प्लेटफॉर्म पर अनिवार्य रुप से शामिल करने के लिए कारोबार की सीमा को 500 करोड़  से घटाकर 250 करोड़ किया जाएगा। MSME क्षेत्र में 50 मल्टी-प्रोडक्ट फूड इरेडिएशन इकाइयां स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Advertisement

MSME और पारंपरिक कारीगरों को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपने प्रोडक्ट्स बेचने में सहुलियत के लिए PPP मोड में ईकॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयकर अधिनियम-1961 की समीक्षा की जाएगी और इसे संक्षिप्त करने के साथ पढ़ने में आसान बनाया जाएगा। नई कर व्यवस्था को भी सरल बनाना जाएगा। साथ में वेतनभोगी कर्मचारियों को 17,500/- तक की टैक्स बचत होगी। स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार करने का ऐलान हुआ है। पारिवारिक पेंशन पर कटौती को भी 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया गया है।

ये भी पढ़ेंः बजट के बाद PM मोदी ने जनता को दी बधाई, कहा- ये देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाला

Advertisement

15:35 IST, July 23rd 2024