Download the all-new Republic app:

Published 13:26 IST, August 26th 2024

बिहार सिपाही परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में छह गिरफ्तार

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करने के आरोप में छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया।

Follow: Google News Icon
×

Share


बिहार सिपाही परीक्षा में फर्जीवाड़ा का आरोपी गिरफ्तार | Image: Republic

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करने के आरोप में रविवार को छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार, "रविवार को परीक्षा के दौरान कदाचार में संलिप्त 13 अभ्यर्थी पाए गए जिनमें से छह को गिरफ्तार किया गया जबकि सात अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।"

गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा, भोजपुर, पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर और बेगूसराय के एक-एक अभ्यर्थी शामिल हैं। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार की विभिन्न पुलिस इकाईयों में कांस्टेबल के पद के लिए विभिन्न चरणों में भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है।

बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर चयन के लिए 7 अगस्त से शुरू हुई यह परीक्षा 28 अगस्त तक जारी रहेगी। कुल 17.87 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना जतायी गयी है।

यह भी पढ़ें:चंपई सोरेन के BJP में शामिल होने की अटकले फिर हुई तेज

Updated 13:26 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.