Published 21:11 IST, October 10th 2024
'विरासत के प्रति सम्मान का प्रतीक...', डाक विभाग ने रतन टाटा के सम्मान में विशेष ‘कवर’ किया जारी
Bihar News: बिहार डाक सर्किल ने पद्म विभूषण दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए बृहस्पतिवार को मशहूर उद्योगपति के सम्मान में एक विशेष ‘कवर’ जारी किया।
Bihar News: बिहार डाक सर्किल ने पद्म विभूषण दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए बृहस्पतिवार को मशहूर उद्योगपति के सम्मान में एक विशेष ‘कवर’ जारी किया।
पटना के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने उक्त विशेष ‘कवर’ का विमोचन किया। अनिल कुमार ने कहा, “यह विशेष कवर न केवल एक श्रद्धांजलि है बल्कि हमारे लिए उन मूल्यों को याद रखने और सराहने का एक तरीका है, जिन्हें रतन टाटा ने अपने जीवन में अपनाया।”
डाक सेवा (मुख्यालय) के निदेशक पवन कुमार ने इस अवसर पर कहा, “रतन टाटा का निस्वार्थ समर्पण और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
डाक टिकट संग्रहकर्ता प्रदीप जैन ने बताया कि यह विशेष ‘कवर’ डाक टिकट संग्राहकों के लिए एक अनोखी चीज और रतन टाटा की विरासत के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा।
यह भी पढ़ें: 'देश ने एक 'रत्न' खो...', अनुपम समेत बॉलीवुड के इन कलाकारों ने रतन टाटा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Updated 21:11 IST, October 10th 2024