Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:37 IST, December 27th 2024

Bihar News: 'परीक्षा हो रहा था या मुजरा...' गुस्से में आए खान सर बोले- दिखा दो CCTV; पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर हंगामा

खान सर ने पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी को बर्खास्त करना पड़ जाएगा, इतनी धांधली है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
educator khan sir joined bpsc candidates protest in patna | Image: Video Grab

Patna BPSC Aspirants Protest: खान सर ने पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दिया है। 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के 10वें दिन शिक्षक खान सर गुरु रहमान के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और दोबारा परीक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज के साथ दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। इस दौरान बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) के खिलाफ भी खान सर ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

खान सर ने बीपीएससी परीक्षा को लेकर धांधली के आरोप लगाए हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच प्रदर्शन के दौरान खान सर ने कहा कि बीपीएससी को बर्खास्त करना पड़ जाएगा, इतनी धांधली है। हम पहले भी दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे थे और अब दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। इसके साथ अब हम सीसीटीवी भी मांग रहे हैं। शिक्षक खान सर ने सवाल उठाते हुए कहा कि सीसीटीवी से क्यों डरना चाहिए? वहां परीक्षा हो रही थी या मुजरा हो रहा था। क्या छुपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार परीक्षा देने वाले कह रहे हैं कि हमारा सीसीटीवी दिखाइए। इसलिए अब दो मांगें हैं, एक परीक्षा दोबारा हो और दूसरी सीसीटीवी दिखाया जाए।

बिहार में पुल गिरा, फिर BPSC गिर गया- खान सर

खान सर कहते हैं, 'हम आयोग से सिर्फ दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। आयोग जितनी चाहे उतनी कठिन परीक्षा ले सकता है। हम इससे भाग नहीं रहे हैं। हम कह रहे हैं कि कठिन परीक्षा लीजिए और बच्चों के सवाल मत दीजिए। हमारे क्लास टेस्ट में तो इससे भी कठिन सवाल होते हैं। आयोग ने सबूत और CCTV फुटेज क्यों छिपाए? कई बातें सामने आई हैं जो जांच का विषय हैं।' उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, राष्ट्रपति को भी बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है। इस दौरान खान सर ने कहा कि पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल टूटा और अब BPSC टूट गया।

क्या है BPSC अभ्यर्थियों का मामला?

बीपीएससी के अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में आयोग के कार्यालय के बाहर एकत्र हुए थे। 13 दिसंबर को शुरू हुए विरोध प्रदर्शन की शुरुआत बीपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा के दौरान अनियमितताओं के आरोपों से हुई थी। अभ्यर्थियों ने दावा किया है कि पेपर लीक हो गया था और पेपर बांटने में देरी हुई थी। कई अभ्यर्थियों ने पेपर लगभग एक घंटे देरी से मिलने के आरोप लगाए थे, जबकि अन्य ने दावा किया कि उत्तर पुस्तिकाएं फाड़ दी गईं, जिससे संभावित लीक की आशंका बढ़ गई। इसके बाद दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतरे हैं।

यह भी पढे़ं: बिहार में सरकारी पुरुष शिक्षक को मिली मैटरनिटी लीव

Updated 16:26 IST, December 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.