Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:36 IST, December 28th 2024

एयरपोर्ट से रवाना होने वाले थे WHO चीफ, तभी इजरायल ने कर दी बमबारी... जान बचाकर भागे टेड्रोस; VIDEO

इजरायल के इस हमले में WHO चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस के विमान के चालक दल के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच हमले का एक वीडियो भी सामने आया है।

Israel attack Yemen Airport: इजरायल ने अब यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले तेज कर दिए। इजरायली सेना ने गुरुवार (26 दिसंबर) को अचानक ही यमन एयरपोर्ट पर बमबारी कर दी, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीफ बाल-बाल बचे।

इजरायल के इस हमले में WHO चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस के विमान के चालक दल के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच हमले का एक वीडियो भी सामने आया है।

एयरपोर्ट पर मौजूद थे ट्रेडोस, तभी…

दरअसल, WHO चीफ यमन में UN कर्मचारियों की रिहाई की बात करने पहुंचे थे। इन कर्मचारियों को हूती लड़ाकों ने कई महीनों से बंधक बनाकर रखा है। इस दौरान वह प्लेन में सवार होने से पहले एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इस दौरान ही इजरायल ने बमबारी शुरू कर दी।

हमले का सामने आया VIDEO

वीडियो में देखने मिल रहा है कि WHO चीफ के साथ अन्य लोग सोफे पर बैठे होते है। इस दौरान इजरायल की ओर से अचानक हमला कर दिया जाता है। इसके बाद फुटेज में WHO प्रमुख को यमनी एयरपोर्ट के अंदर भागते हुए देखा जा सकता है।

ट्रेडोस ने भी जारी किया बयान

वहीं, एयरपोर्ट पर हमले को लेकर टेड्रोस ने एक बयान भी जारी किया है। बयान में कहा, "संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत करने और यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने का हमारा मिशन आज समाप्त हो गया। जब हम सना एयरपोर्ट से रवाना होने वाले थे, तब एयरस्ट्राइक की गई। हमारे विमान के चालक दल के एक सदस्य को चोट लगी। एयरपोर्ट पर कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है।"

उन्होंने कहा कि हमें हवाई अड्डे को हुए नुकसान की मरम्मत होने तक इंतजार करना होगा, उसके बाद ही हम वहां से निकल सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार (25 दिसंबर) को एक भाषण में कहा था कि हूती भी वही सबक सीखेंगे, जो हमास, हिजबुल्लाह, असद सरकार और अन्य लोगों ने सीखा है।

यह भी पढ़ें: Kazakhstan Plane Crash: लबों पर दुआ, आंखों में मौत का खौफ... प्लेन क्रैश से चंद सेकेंड पहले ऐसा था अंदर का मौहाल, VIDEO

Updated 08:38 IST, December 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.