Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:17 IST, December 28th 2024

India vs Australia: मेलबर्न में बीच मझधार में फंसी टीम इंडिया, पंत भी आउट, फॉलो ऑन बचाने की जंग, चाहिए इतने रन

बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज तीसरा दिन है और तीसरे दिन का खेल शुरु होते ही टीम इंडिया ने दो विकेट गंवा दिए। जिसके बाद से भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Nitish Kumar Reddy | Image: AP

India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथा टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरु होते ही टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 164 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

तीसरे दिन का खेल शुरु होने के साथ ही टीम इंडिया ने अपना छठा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गंवा दिया। पंत 28 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बनें। पंत के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा। आइए जानते हैं मेलबर्न में अगर टीम इंडिया को टालना है फॉलोऑन तो कितने रनों की है जरूरत?

तीसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए रही बेहद खराब

बॉक्सिंग डे टेस्ट में तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाला है। टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया ने तीसरे दिन आते ही ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा का विकेट गंवा दिया हा। ऐसे में टीम का सारा भारत नीतिश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर पर आ जाता है।

टीम इंडिया को फॉलोऑन टालने के लिए कितने रनों की जरूरत?

अब अगर टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में फॉलोऑन का खतरा टालना है तो नीतिश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी को संभलर खेलने की जरूरत है। खबर लिखे जाने तक भारत को फॉलोऑन का खतरा टालने के लिए 31 रनों की जरूरत है। तीसरे दिन लंच ब्रक तक टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवा कर 80 रन बना लिए। यानी टीम इंडिया का टोटल स्कोर 7 विकेट के नुकासन पर 244 हो गया है।

टीम इंडिया के कितने विकेट गिर चुके हैं?

टीम इंडिया की ओर से तीसरे दिन ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा का विकेट गिर चुका है और क्रीज पर इस वक्त नीतिश कुमाीर रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं। यानी तीसरे दिन लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकासन पर 244 रन बना लिए हैं। अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया को अपनी लाज बचाने के लिए फॉलोआन टालना होगा और उसके लिए बचे हुए भारतीय खिलाड़ियों को 31 रन हर हाल में बनाने होंगे। 

ये भी पढ़ें- India vs Australia: दूसरे दिन का खेल खत्म, 164 रनों पर भारत की आधी टीम पवेलियन रवाना, जायसवाल शतक से चूके


 

Updated 08:38 IST, December 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.