Published 17:51 IST, December 16th 2024
BREAKING: BPSC को लेकर बड़ी खबर, बापू केंद्र पर परीक्षा रद्द, DM ने यहां छात्र को मारा था थप्पड़
BREAKING: बिहार लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा एक सेंटर पर रद्द कर दी गई है।
- भारत
- 3 min read
BREAKING: बिहार लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा एक सेंटर पर रद्द कर दी गई है। ये वहीं सेंटर है जहां डीएम ने एक छात्र को थप्पड़ मारा था। मिली जानकारी के अनुसार 912 सेंटर पर ये परीक्षा हुई थी जिनमें से बापू सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
बीते शुक्रवार को पटना सिटी स्थित बापू परीक्षा भवन में BPSC की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। कुछ छात्र परीक्षा के पेपर लीक होने की बात कर रहे थे। हालात इतने बिगड़े गए थे कि एग्जाम सेंटर पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा। इस दौरान DM चंद्रशेखर ने उत्पाद मचा रहे एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
BPSC की परीक्षा के दौरान हुआ था बवाल
पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा के दौरान हुए बवाल पर चौंकाने वाले खुलासे हुए है। थप्पड़कांड के बाद चर्चा में आए जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। साथ ही जिला प्रशासन ने एक CCTV फुटेज भी जारी किया है जो पटना सिटी स्थित बापू परीक्षा भवन का बताया जा रहा है। इस एग्जाम सेंटर पर जमकर बवाल हुआ था।डीएम का आरोप है ये सब एक साजिश के तहत किया गया था।
एग्जाम सेंटर का CCTV फुटेज आए सामने
तमाम दावों के बीच पटना डीएम ने एक वीडियो शेयर कर लिखा है-13 दिसंबर को पटना में बापू परीक्षा परिसर में उपद्रवियों के एक समूह ने धावा बोला और बीपीएससी परीक्षा रद्द करवाने का प्रयास किया। इस प्रयास को विफल कर दिया गया, 2 एफआईआर दर्ज की गईं। उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। इन पर सख्त कार्रवाई होगी।
DM की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
डीएम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पेपर बांटने में थोड़ी देरी हुई थी तो केंद्राधीक्षक ने यह भी कहा दिया था कि जिनको पेपर लेट मिला है, उनको अतिरिक्त समय दिया जाएगा। मगर इस बीच ही कुछ परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान बुकलेट के साथ उपस्थिति पत्रक छीनकर फाड़ने लगे और अफवाह फैलाने लगे की सभी की परीक्षा रद्द हो गई है। BPSC द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया था।
Updated 18:11 IST, December 16th 2024