Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:18 IST, December 16th 2024

Maharashtra: विधानसभा के बाद नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को झटका, अबू आजमी के बयान से लग जाएगी 'आग'

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के मुखिया अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी से अलग होने का ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कर दिया है।

Reported by: Ravindra Singh
विधानसभा के बाद नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को झटका, अबू आजमी के बयान से लग जाएगी 'आग' | Image: PTI

Maharashtra BMC Election News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपनी उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। अब महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने बीएमसी इलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।  सोमवार (16 दिसंबर) अबू आजमी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी में रहते हुए हमें उम्मीद से कम सीटें ऑफर की गईं थीं। अब हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन में नहीं रह सकते हैं। आगे मुंबई महानगरपालिका चुनाव होने हैं। ये चुनाव समाजवादी पार्टी महागठबंधन के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी बल्कि इस चुनाव में सपा अकेले ही उतरेगी।


महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के मुखिया अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी से अलग होने का ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कर दिया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है, लेकिन महा विकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं।" इसके पहले भी समाजवादी पार्टी ने 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी के दिन यूबीटी नेता मिलिंद नार्वेकर के एक एक्स पोस्ट में दिवंगत शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के बयान को कोट करते हुए अपनी पार्टी को श्रेय देने का दावा किया था। उस पोस्ट के बाद सपा और शिवसेना यूबीटी में दूरियां बढ़नीं शुरू हो गईं थीं।

 


नार्वेकर की पोस्ट के बाद अबू आजमी ने जताई थी नाराजगी

नार्वेकर की सोशल मीडिया पर आई इस पोस्ट के बाद महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा था, "शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें बाबरी मस्जिद विध्वंस (1993) के लिए पार्टी को श्रेय देने का दावा किया गया। हम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं। सपा धर्मनिरपेक्ष मूल्यों, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के पक्ष में है और इसलिए वह सांप्रदायिक दृष्टिकोण अपनाने वाली किसी भी पार्टी का साथ नहीं देगी।" इतना ही नहीं अबू आजमी ने सख्त लहजे में ये भी कहा था कि ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। हम ऐसी किसी भी पोस्ट का समर्थन नहीं करते हैं जिससे किसी धर्म विशेष की भावनाएं आहत हों।


आदित्य ठाकरे ने दिया था अबू आजमी को जवाब

आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी को जवाब देते हुए उन्हें बीजेपी की बी-टीम बताया है। शिवसेना-यूबीटी के नेता ने कहा कि प्रदेश में सपा नेता भाजपा की बी-टीम के रूप में काम कर रहे हैं। आदित्य ठाकरे ने अपने बयान में कहा- 'अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन यहां के उनके कुछ नेता बीजेपी की मदद करते हैं। बी-टीम के रूप में काम करते हैं। उन्होंने किसकी मदद की ये जगजाहिर है लेकिन हमारा जो ट्वीट था वो साफ था। हमने कभी नहीं कहा कि हम हिंदुत्ववादी नहीं है।' हिदुत्व को लेकर आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी को जवाब देते हुए कहा था, 'बाबरी मस्जिद के बारे में ट्वीट करेंगे और पहले भी करते रहे हैं। हमने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा है। हम हिंदुत्व के साथ हैं। हमारा हिंदुत्व घर में चूल्हा जलाने वाला है। हाथ में काम देने वाला है। हमारा हिंदुत्व सबको एक साथ लेकर चलने वाला है। बीजेपी ने कहा था सबका साथ-सबका विकास, लेकिन असल में हम सबका साथ-सबका विकास का काम हम करते हैं।'


माले गांव में दिया था विवादित बयान,किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के माले गांव पहुंचे अखिलेश यादव के सामने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अबू आसिम आजमी ने मंच विवादित बयान दिया था। अबू आजमी ने 18 अक्टूबर को कहा था, 'हम इस समय 2 MLA हैं  हमें कम से कम 6-8  MLA चाहिए और जिस दिन 8  MLA हो गए न.... किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि वो मुसलमानों के साथ ज्यादती कर सके। ये मेरा वादा है कि इस कौम के लिए मैं अपनी जान दे सकता हूं लेकिन किसी के सामने घुटने टेक नहीं सकता हूं। इस दौरान जोरदार बारिश हो रही थी और लोग हाथों में छाता थामे हुए अबू आसिम आजमी और अखिलेश यादव को सुनने के लिए जनसभा में पहुंचे थे। सपा नेता अबू आसिम आजमी ने पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है और वीडियो में 27 से 28वें मिनट के बीच उन्होंने ये विवादित बयान दिया है।

यह भी पढ़ेंः 1978 संभल दंगों पर CM योगी ने विधानसभा सदन में विपक्ष को लताड़ा

Updated 20:18 IST, December 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.