पब्लिश्ड 07:26 IST, January 19th 2025
BPSC Protest: 'वे सुलझे व्यक्ति और नेता...', प्रशांत किशोर ने की चिराग पासवान की तारीफ, BJP-JDU से मांगा जवाब
BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को फिर से कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को चिराग पासवान का समर्थन मिलने पर प्रशांत किशोर ने उनकी तारीफ की है।
- भारत
- 3 min read
Prashant Kishor on Chirag Paswan : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के दोबारा कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का समर्थन मिला है। अब इसे लेकर प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होंने चिराग पासवान की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें सुलझा व्यक्ति और नेता बताया है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मकर संक्रांति के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान BPSC की परीक्षा में कथित अनियमितताओं का विरोध कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता दिखाते हुए उम्मीद जताई थी कि सीएम नीतीश कुमार अभ्यर्थियों की शिकायत सुनेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा था कि जरूरत पड़ी तो उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ‘कड़े कदम’ उठाने से पीछे नहीं हटेगी।
वे सुलझे हुए व्यक्ति और नेता हैं- प्रशांत किशोर
अब जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान की तारीफ करते हुए कहा, 'चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर का सपोर्ट किया ये महत्वपूर्ण नहीं है। चिराग पासवान ने बिहार के बच्चों का सपोर्ट किया है इसके लिए उनका स्वागत किया जाना चाहिए। मैं हमेशा कहता हूं वे सुलझे हुए व्यक्ति और नेता हैं, मेरे मित्र हैं। थोड़े देर से सही पर उन्होंने बोला है तो चिराग जी का स्वागत कर रहे हैं...।'
'सरकार में मंत्री भी बोल रहे धांधली की बात'
उन्होंने आगे कहा, 'अभी तक विपक्ष बोल रहा था लेकिन अब भारत सरकार में मंत्री और आपके सहयोगी दल के नेता बोल रहे हैं कि BPSC परीक्षा में धांधली हुई है और री-एग्जाम होना चाहिए। अब भाजपा और JDU के नेता इसका जवाब दें।'
चिराग पासवान ने क्या कहा था?
BPSC परीक्षा विवाद के सवाल पर पासवान ने कहा था कि मैंने पहले भी कहा है और अब दोहराना चाहता हूं कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) इस मुद्दे पर पूरी तरह से छात्रों के साथ है। हमारा मानना है कि उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए और समाधान निकाला जाना चाहिए।'
चिराग पासवान ने यह भी कहा था,
'राष्ट्रीय जानतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) के सहयोगी के तौर पर मेरी पार्टी गठबंधन के भीतर इस मुद्दे को उठाती रही है। हम हर परिस्थिति में अभ्यर्थियों के साथ खड़े रहेंगे और जरूरत पड़ी तो कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी शिकायतों को सुनेंगे।'
बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक होने के आरोपों के बीच परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा हुआ है।
अपडेटेड 07:32 IST, January 19th 2025