पब्लिश्ड 10:30 IST, January 19th 2025
North Goa: ‘पैराग्लाइडिंग’ के वक्त हुई दुर्घटना, महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत
North Goa: उत्तरी गोवा में ‘पैराग्लाइडिंग’ के वक्त हुई दुर्घटना में महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read
North Goa: उत्तरी गोवा में ‘पैराग्लाइडिंग’ के वक्त खड्ड में गिरने से एक महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे केरी गांव में हुई।
उन्होंने बताया कि पुणे निवासी शिवानी डाबले और उनके प्रशिक्षक सुमल नेपाली (26) की केरी पठार में दुर्घटना में मौत हो गई। प्रशिक्षक नेपाली नागरिक था।
अधिकारी ने बताया कि दाबले ने ‘पैराग्लाइडिंग’ के लिए जिस ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी’ से बुकिंग कराई थी वह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘पैराग्लाइडर’ खड्ड में गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मंद्रेम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 10:30 IST, January 19th 2025