Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:34 IST, January 19th 2025

Saif Ali Khan Attacker: बार-बार बदल रहा नाम, निकलकर आया बांग्लादेशी कनेक्शन... सैफ पर अटैक करने वाला मोहम्मद शहजाद कौन?

मुंबई पुलिस को संदेह कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है और वह फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर भारत में रह रहा हो।

Reported by: Ruchi Mehra
सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी का बांग्लादेशी कनेक्शन | Image: X, Instagram

Saif Ali Khan Attack News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर लहुलूहान करने वाले हमलावर को पुलिस ने दबोच लिया है। रविवार (19 जनवरी) तड़के मुंबई पुलिस ने ठाणे से आरोपी मोहम्मद शहजाद (मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद) को अरेस्ट किया। 16 जनवरी को देर रात हमले के बाद आरोपी की करीब 74 घंटे बाद गिरफ्तारी हुई है।

चोरी के इरादे से घुसे हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से छह बार वार किए थे। एक्टर को लगे दो जख्म काफी गहरे थे। इसके बाद सैफ की सर्जरी भी हुई। फिलहाल वो अस्पताल में ही भर्ती हैं।

कैसे पकड़ा गया मोहम्मद आलियान?

मुंब  बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान के बाद आरोपी मोहम्मद शहजाद को गिरफ्तार किया। हमलावर 30 साल का है और वह एक हाउसकीपिंग फर्म के लिए काम करता है। पुलिस ने उसे हीरानंदानी एस्टेट स्थित एक निर्माण स्थल पर उसे ट्रैक किया। यहां वह घनी झाड़ियों में छिपा हुआ था। पुलिस ने काफी देर तक तलाश किया और इसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में मोहम्मद शहजाद ने अपना जुर्म कबूल लिया है। अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी और हिरासत की मांग करेगी।

तलाश में जुटी थीं 35 से ज्यादा टीमें

गौरतलब है कि इस घटना के बाद से ही मुंबई पुलिस की 35 से ज्यादा टीमें इस पूरे मामले में लगी थी। उसे रविवार (19 जनवरी) तड़के 3:30 से 4:00 बजे पुलिस ने लेबर कैंप इलाके में देखा। इसके बाद आरोपी पुलिस को देखने के बाद वहां से भागने लगा और जाकर एक झाड़ी में छुप गया, लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने सारे गुनाह को कबूल कर लिया।

क्या है आरोपी का मोहम्मद आलिया का बांग्लादेशी कनेक्शन? 

आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है। हमलावर बेहद ही शातिर था। वह बार-बार अपना नाम बदला रहा था। पहले उसने अपना झूठा नाम विजय दास बताया था। बाद में उसका नाम मोहम्मद आलियान बताया गया है। हालांकि अब मुंबई पुलिस ने बताया है कि आरोपी का नाम मोहम्मद शहजाद है। वह विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था।

वहीं, मुंबई पुलिस को संदेह यह भी है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है और वह फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर भारत में रह रहा हो। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

करीना ने बताई उस रात की पूरी कहानी

गौरतलब है कि 16 जनवरी देर रात शख्स चोरी के इरादे से सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास में घुसा था। करीना कपूर खान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमलावर ने घर से कुछ भी नहीं चुराया। शख्स काफी गुस्से में था और आक्रामक था। वो मेरे बच्चों के कमरे में जाने की कोशिश कर रहा था। जब हमला हुआ तो हमने बच्चों को 12वीं मंजिल पर भेज दिया। सैफ ने महिलाओं और दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश की। हमलावर जेह तक नहीं पहुंच सका। हमले के बाद मैं डर गई थी इसलिए करिश्मा (करीना की बड़ी बहन) मुझे अपने घर ले गईं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan: 'कभी सलमान और अब सैफू... ये क्या हो रहा?', सैफ पर हमले को लेकर राखी सावंत ने उठाए सवाल, बोलीं- इतना पैसा ले…

अपडेटेड 09:36 IST, January 19th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: