Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:43 IST, September 18th 2024

ये कैसी श्रद्धांजलि सभा? भोजपुरी गायक का प्रोग्राम, बारगर्ल्स का डांस और ताबड़तोड़ फायरिंग- VIDEO

बिहार के एक श्रद्धांजलि सभा में जमकर फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने सभा में सैकड़ों राउंड गोलियां चलाईं।

Reported by: Ankur Shrivastava

बिहार के एक श्रद्धांजलि सभा में जमकर फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने सभा में सैकड़ों राउंड गोलियां चलाईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला आरा के बिहिया थाना क्षेत्र के भीम पट्टी बेलवनिया गांव का है। वीडियो में दिख रहा है कि भोजपुरी गायक टुनटुन यादव गाना गा रहे हैं।

मंच पर ही कुछ लड़कियां डांस कर रही हैं। तभी रायफल लहराते हुए कुछ लोग मंच पर आते हैं हवा में फायरिंग शुरू कर देते हैं। जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, मंच पर मौजूद डांसर कान पकड़ते हुए किनारे चली गईं। हालांकि, गायक टुनटुन यादव की मौजूदगी दिख रही है। उनके आसपास कुछ लोग खड़े हैं, उनमें दो लड़के ताबड़तोड़ फायरिंग पर फायरिंग किए जा रहे हैं।

जगबली यादव के निधन के बाद रखी गई थी जगबली यादव

जानकारी के अनुसार गांव में ही कुछ दिनों पहले जगबली यादव का निधन हुआ था। श्रद्धांजलि सभा में इस तरह का कार्यक्रम रखा गया था। फायरिंग का जो वीडियो आया है उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे स्टेज पर दो युवक हाथ में बंदूक लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। स्टेज पर कुछ डांसर्स भी थीं। अगर फायरिंग के दौरान थोड़ी सी चूक होती तो किसी की जान भी जा सकती थी। इससे पहले कई बार फायरिंग में अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं।

यह घटना 13 सितंबर 2024 की रात की है जब कार्यक्रम में एक गायक की प्रस्तुति के दौरान कुछ व्यक्तियों की ओर से खतरनाक तरीके से अवैध फायरिंग की गई। लिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम के आयोजनकर्ता और फायरिंग में शामिल अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम, लाउडस्पीकर अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत बिहिया थाने में कांड दर्ज किया है। साथ ही आरोपितों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

रात भर होती रही फायरिंग

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात भर फायरिंग होती रही। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी, अपने आप में बड़ा सवाल है। इन सबके बीच, पुलिस का दावा है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। जबकि 112 पेट्रोलिंग के जमाने में इस तरह की जानकारी नहीं होना भी सवाल खड़ा करता है।

इसे भी पढ़ें- चुपके से आया, गलत तरीके से छुआ, कपड़े उतार दिए...कोलकाता के एक और सरकारी अस्‍पताल में घिनौनी हरकत

अपडेटेड 09:43 IST, September 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: