Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:58 IST, June 19th 2024

जब मंच पर PM मोदी का हाथ पकड़कर कुछ देखने लगे नीतीश... प्रधानमंत्री का ऐसा था रिएक्शन; VIDEO वायरल

सियासत में ऐसी दोस्ती बहुत कम देखने को मिलती है। 19 जून को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी के बीच जो हुआ उसका वीडियो वायरल हो गया है।

Reported by: Kiran Rai

PM Modi CM Nitish Together: ऐसा विरले ही होता है जब राजनीति के दो दिग्गज साथ दिखे, एक दूसरे से बतियाते और फिर कुछ ऐसा हुआ कि लोग दंग रह गए। छोटी सी क्लिप में सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच की ट्यूनिंग दिखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर थे। राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर देखे और नए कैंपस का उद्घाटन किया। वहीं पर ये वाकया रिकॉर्ड हुआ।

दिखा क्या?

मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम साथ बैठे थे। पीएम की बाईं ओर नीतीश कुमार थे। फिर अचानक उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का हाथ पकड़ लिया। हाथ की उंगलियां निहारने लगे। इस दौरान दोनों के बीच कुछ गुफ्तगू भी हुई और पीएम मुस्कुराते हुए उनसे बात करते और सवालों का जवाब देते भी दिखे। ये कैमिस्ट्री पीछे खड़े एसपीजी जवानों के लिए भी अनूठी लगी। वो भी आंखें गड़ाकर देखने लगे।

दूसरी बार कैमिस्ट्री दिखी लाजवाब

पहली बार नहीं है जब ये दो दिग्गज इतने बेलौस दिखे हैं। हाल की बात करें तो तीसरी बार एनडीए की ओर से पीएम पद घोषित किए जाने के अवसर पर भी ऐसा ही कुछ दिखा था। कैमरे ने उन मोमेंट्स को कैप्चर किया था। इसमें नीतीश कुछ झुकते तो पीएम मोदी उन्हें ऊपर उठाते दिखे थे।

एनडीए में री एंट्री के बाद बदले नीतीश

नीतीश के रवैए में हाल ही में बड़ा बदलाव आया है। लोकसभा चुनाव में जदयू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तो उनके चेहरे पर रौनक भी लौटती दिखी है। इन दिनों ज्यादा मुस्कुराने लगे हैं और हंसी मजाक का दौर शुरू हो गया है। 18 जून को भी अपने मंत्रियों संग इसी अंदाज में दिखे। दरअसल, जदयू अध्यक्ष, स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र मंडल को श्रद्धांजलि देने बिहार विधानसभा परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के सिर को आपस में टकराया।

आगे बढ़े तो मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का भी सिर टकराया। उनके इर्द गिर्द मौजूद लोग भी मुस्कुराने लगे और ठहाके लगाने लगे।

ताकतवर क्षत्रप के तौर पर उभरे नीतीश

नीतीश कुमार और पीएम मोदी की दोस्ती पुरानी है और हाल ही में पीएम के साथ उनके सहज होते सियासी संबंधों ने इसे और पोषित किया है। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों ने जता दिया कि नीतीश ताकतवर क्षत्रप के तौर पर उभरे हैं। 40 में से एनडीए को 30 सीटें मिली तो जेडीयू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 में से 12 सीटों पर कब्जा जमाया। शायद ये भी एक अहम कारण है कि बीजेपी की ओर बढ़े उनके कदम और एनडीए में वापसी ने सियासी कद बढ़ाया है और ये उनके व्यवहार से जाहिर हो रही है।

ये भी पढ़ें- जियाउर्रहमान बर्क ने विधानसभा सीट छोड़ी, कुंदरकी से सपा इस दिग्गज को दे सकती है टिकट!
 

Updated 23:40 IST, June 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.