Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:01 IST, December 7th 2024

खान सर की गिरफ्तारी को लेकर पटना पुलिस का बयान, अरेस्ट को बताया अफवाह, कार्रवाई की दी चेतावनी

खान सर की गिरफ्तारी को लेकर पटना पुलिस ने बयान जारी किया है। पटना पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी से इनकार किया है। अफवाह के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Reported by: Digital Desk
खान सर की गिरफ्तारी पर पटना पुलिस का बयान | Image: X

बिहार पुलिस ने शनिवार को पटना के टीचर और यूट्यूबर खान सर की गिरफ्तारी के बारे में सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय के पास एक अवैध प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी मर्जी से पुलिस स्टेशन आए थे।

सचिवालय-1 की सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी (SDPO) अनु कुमारी ने उनकी गिरफ्तारी के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए सोशल मीडिया हैंडल 'खान ग्लोबल स्टडीज' के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी।

पटना पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी की अफवाहों को खारिज किया

पटना पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, "पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए सोशल मीडिया हैंडल 'खान ग्लोबल स्टडीज' के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह बेबुनियाद है... उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। सोशल मीडिया हैंडल से जुड़े लोग आज सुबह से ही विभिन्न पोस्ट के जरिए खान सर की रिहाई की मांग कर रहे हैं।"

पटना पुलिस ने स्पष्ट किया कि खान सर शुक्रवार शाम को उस इलाके में प्रदर्शनकारियों से मिलने के बाद गर्दनी बाग पुलिस स्टेशन आए थे, जहां वे धरना दे रहे थे। SDPO अनु कुमारी ने कहा "उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा गया। इस पर, उन्होंने गर्दनी बाग पुलिस स्टेशन के कर्मियों से अनुरोध किया कि उन्हें अटल पथ के पास खड़ी उनकी कार के पास एक पुलिस वाहन में छोड़ दिया जाए। अनुरोध के अनुसार, उन्हें पुलिस वाहन में उस स्थान पर ले जाया गया जहां उनकी कार खड़ी थी। उन्हें न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया।"

मजिस्ट्रेट ने की खान सर की रिहाई की पुष्टि

इसी समय पुलिस ने खान सर को अपनी हिरासत में ले लिया था। फिलहाल उन्हें रिहा कर दिया गया है। विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट एमएस खान बताते हैं कि खान सर को हिरासत में लिया गया था और अब वो जा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वो कहां जा रहे हैं या उन्हें कहां ले जाया जा रहा है।

खान सर ने छात्रों का समर्थन किया

खान सर ने चल रहे विरोध प्रदर्शन पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और वो उन लोगों के साथ खड़े होंगे जो उनकी मांगों को सुनेंगे। खान सर ने पहले संवाददाताओं से कहा, 'सिर्फ एक हफ्ता बचा है। ये कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें चाणक्य की धरती पर अपनी मांग के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है और वो भी परीक्षाओं से ठीक एक हफ्ते पहले। हम चाहते हैं कि अध्यक्ष (बीपीएससी) ये कहें कि सामान्यीकरण नहीं होगा, परीक्षाएं एक पाली में होंगी और सभी छात्रों को एक पेपर दिया जाएगा। हमें किसी से कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है। प्रक्रिया अच्छी हो सकती है, लेकिन इसे लागू करने वाला व्यक्ति भी अच्छा होना चाहिए। क्या वो हमें इसका आश्वासन दे सकते हैं? जब तक सामान्यीकरण को हटाने का आश्वासन नहीं मिल जाता, हम यहां से नहीं हटेंगे।'

खान सर ने पुलिसवालों से भी किया था अनुरोध

उन्होंने कहा, 'हम पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वो समझें कि आपके बच्चे भी यहीं पढ़ रहे हैं। हम उन्हें पढ़ाते भी हैं। हम संविधान में विश्वास करते हैं। इसलिए हम सड़कों पर विरोध नहीं कर रहे हैं। हम संवैधानिक तरीके से विरोध करने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे हैं। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि सामान्यीकरण (प्रक्रिया) रद्द हो। हमें बीपीएससी से कोई उम्मीद नहीं है। हमें सरकार से उम्मीद है। हमें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हम उन लोगों के साथ खड़े होंगे जो हमारी मांगों को सुनेंगे।'

Updated 18:58 IST, December 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.