Published 18:55 IST, December 21st 2024
पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के पीछे क्यों पड़ी पुलिस? अरेस्ट वारंट जारी मगर घर से गायब, क्या है वजह
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के ऊपर बड़ा आरोप लगा है। उनके खिलाफ प्रोविडेंट फंड धोखाधड़ी के आरोपों के बाद अरेस्ट वारंट जारी किया गया है।
- खेल
- 3 min read
Arrest Warrant For Robin Uthappa: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के खिलाफ पुलिस ने अरेस्ट वॉरेंट जारी किया है। रॉबिन उथप्पा के खिलाफ प्रोविडेंट फंड (पीएफ) धोखाधड़ी के आरोपों के बाद गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है।
39 साल के इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी के ऊपर प्रोविडेंट फंड घोटाले का आरोप लगा है। ये वारंट क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है। रेड्डी की तरफ से जारी किए गए वारंट के बाद पुलकेशिनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है।
रॉबिन उथप्पा पर धोखाधड़ी के आरोप
उथप्पा पर आरोप है कि ‘सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की एक निजी फर्म को मैनेज करते हुए उन्होंने कर्मचरियों के पेंशन फंड के साथ धोखाधड़ी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उथप्पा ने पेंशन फंड के हिस्से के रूप में कर्मचारियों के वेतन से 23 लाख रुपये काटे। उन पर आरोप है कि उन्होंने इन पैसों को कर्मचारियों के पेंशन अकाउंट में जमा नहीं कराया।
अपने घर पर नहीं मिले रॉबिन उथप्पा
पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने बीते 4 दिसंबर को एक लेटर पुलकेशिनगर पुलिस को लिखा था। जिसमें उथप्पा के खिलाफ वारंट जारी करते हुए गिरफ्तारी की बात कही गई। मगर पुलिस ने यह वारंट पीएफ कार्यालय को ये करते हुए वापिस कर दिया कि उथप्पा ने कथित तौर पर अपना निवास स्थान बदल लिया है। पुलिस ने कहा कि अब आगे की जांच के लिए उथप्पा के ठिकाने का पता लगाया जाएगा।
कहां है रॉबिन उथप्पा?
कथित तौर उथप्पा अब अपने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गए हैं। वारंट में कहा गया है कि बकाया राशि का भुगतान न किए जाने के कारण EPFO कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट्स का निपटारा नहीं कर पाया है। पुलिस को 27 दिसंबर तक रॉबिन उथप्पा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।
रॉबिन उथप्पा का क्रिकेट करियर
रॉबिन उथप्पा टीम इंडिया के एक चर्चित चेहरा हैं। संन्यास लेने से पहले वह देश के लिए कुल 59 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 54 पारियों में 1183 रन निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 7 अर्धशतक दर्ज है।
Updated 18:55 IST, December 21st 2024