Published 16:00 IST, October 5th 2024
5600 करोड़ की कोकीन मामले में बड़ा अपडेट, अब ED करेगी जांच, दुबई तक जुड़े हैं तार
5600 करोड़ की कोकीन मामले की अब प्रवर्तन निदेशालय जांच करेगी। ED ने दिल्ली पुलिस ने सभी दस्तावेज ले लिए है। मामले में दुबई तक तार जुड़े होने की खबर है।
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 5600 करोड़ के ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है। ड्रग्स रैकेट के मास्टरमाइंड का दुबई से लिंक से जुड़ा हुआ है। वहीं इस मामले में अपडेट ये है कि अब इस केस की प्रवर्तन निदेशालय जांच करेगी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से ED ने मामले से जुड़ी FIR की कॉपी और दूसरे दस्तावेज ले लिए है। अब ED 5600 करोड़ के कोकीन मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच करेगी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करोड़ों रुपये का ड्रग्स बरामद किया है। दरअसल, दिल्ली में भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप बरामद की गई है। पुलिस द्वारा बरामद की गई ड्रग्स की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 5,640 करोड़ आंकी जा रही है। सेंट्रल एजेंसीस से मिले इनपुट के बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार, बरामद ड्रग्स में 562 किलो कोकिन और 40 किलो थाइलैंड का मेरवाना ड्रग्स शामिल है। इंटरनेशनल मार्केट में 1 किलो कोकीन की कीमत 10 करोड़ बताई जाती है।
नशे की बड़ी खेप बरामद
दिल्ली पुलिस ने शहर में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के दल ने दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर से चार व्यक्तियों को पकड़ा और उनके पास से 602 किलोग्राम वजन की खेप जब्त की। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल, हिमांशु कुमार और औरंगजेब सिद्दीकी और मुंबई निवासी भरत कुमार जैन के रूप में हुई है।
इंटरनेशनल मार्केट में कितनी कीमत?
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने बताया कि वसंत विहार के पॉश इलाके में रहने वाला गोयल इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के लिए भारत में मादक पदार्थों का प्रमुख वितरक है। उन्होंने बताया कि अन्य तीन उसके सहयोगी हैं। कुशवाह ने बताया कि गोयल से 15 किलोग्राम कोकीन की खेप लेने जैन दिल्ली आया था, तभी एक अक्टूबर को महिपालपुर में एक गोदाम के बाहर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में प्रतिबंधित मादक पदार्थ के 22 कार्टन मिले, जिनमें 547 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम से अधिक ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ था।
कुशवाह ने कहा, ‘‘यह दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकीन की अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है और ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ की कीमत 50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है।’’
इसे भी पढ़ें: यूपी समेत देश के कई हिस्सों में NIA की छापेमारी, मेरठ के तीन युवकों का पाक कनेक्शन आया सामने
Updated 19:52 IST, October 5th 2024