Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:24 IST, December 12th 2024

PM मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी ने महाकुम्भ की तैयारियां परखीं

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में PM मोदी के आगमन से एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ नगर पहुंचे और सभी जरूरी तैयारियों का जायजा लिया।

Yogi AdityaNath | Image: X- @myogiadityanath

Maha Kumbh: संगम की रेती पर लगने जा रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ नगर पहुंचे और सभी जरूरी तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। सूचना विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ नगर में चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वह संगम नोज भी गए जहां प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को पूजा अर्चना करेंगे। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री के भ्रमण की पूरी रूपरेखा समझी। बयान के मुताबिक, आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल, अक्षय वट, सरस्वती कूप, लेटे हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां भी तैयारियों का जायजा लिया। लेटे हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन और दर्शन किया।

मुख्यमंत्री सबसे पहले सेक्टर एक परेड में बनाए गए 100 बेड के अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने आपातकालीन वार्ड, आईसीयू, ओपीडी के साथ ही प्रतीक्षा क्षेत्र, मुख्य वार्ड, महिला वार्ड, बाल वार्ड और ऑपरेशन थिएटर का गहन निरीक्षण किया। उन्हें आईसीयू में एआई (कृत्रिम मेधा) कैमरों के इस्तेमाल के साथ ही हाईटेक ‘एआई मैसेजिंग फ्लो सिस्टम’ के बारे में विस्तार से बताया गया।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में हवा निकासी के बेहतर इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। इस अस्थायी अस्पताल में कुल 100 बेड हैं, जिसमें 10 बेड का आईसीयू भी शामिल है। इस अस्पताल में कुल 381 डॉक्टरों को लगाया गया है जिनमें फिजीशियन, सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञ व बाल रोग विशेषज्ञ आदि शामिल हैं। वहीं 10 बेड के आईसीयू को छावनी बोर्ड संचालित करेगा, जिसमें निजी क्षेत्र के मेदांता के डॉक्टर भी सहयोग करेंगे।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री अस्पताल से सीधे किला घाट पहुंचे जहां उन्होंने नव निर्मित जेटी का निरीक्षण किया। यहां से वह संगम नोज पहुंचे, जहां शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी पूजा अर्चना करेंगे। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने उन्हें प्रधानमंत्री के क्रूज से भ्रमण को लेकर सभी तैयारियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। यहां से मुख्यमंत्री किले के अंदर स्थित अक्षय वट कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण करने गए जहां स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों को उन्होंने देखा और अक्षय वट के विषय में जानकारी ली।

आदित्यनाथ ने यहां चल रहे सौंदर्यीकरण खासकर श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप प्रतिमा को सराहा और फोटो शूट भी कराया। वह सप्तऋतियों की कलाकृतियों को भी देखकर भाव विभोर हो गए। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का रुख किया जहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। इसके बाद आदित्यनाथ ने सरस्वती कूप का दर्शन किया और सेक्टर छह में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), सलोरी ड्रेन द्वारा ‘जियो ट्यूब’ विधि से शोधन कार्य का निरीक्षण किया।

‘जियो ट्यूब’ एक नई तकनीक है जिसके माध्यम से सीवर और नालों का पानी एसटीपी में भेजा जाता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवर का पानी बिना शोधन के नदी में ना छोड़ा जाए तथा मेले के दौरान एसटीपी पूरी क्षमता से कार्य करे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री ने सेक्टर 20 में स्थित अखाड़ों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। वह सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन पहुंचे, जहां उन्होंने अखाड़े के प्रवेश द्वार पर मौजूद संतों के साथ कुछ देर बातचीत की। इसके बाद वह श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी और आनंद अखाड़े के शिविर में गए।

आदित्यनाथ ने त्रिवेणी मार्ग गंगा रिवर फ्रंट रोड, झूंसी और छतनाग घाट का भी निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में फिर थूक जिहाद, होटल में आटे में थूकते पकड़ा गया नाबालिग, दो गिरफ्तार

 

अपडेटेड 23:24 IST, December 12th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: