पब्लिश्ड 12:39 IST, October 14th 2024
बहराइच में भारी बवाल; उग्र भीड़ लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर कूदी, अस्पताल और दुकानों को फूंका
Bahraich: रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद बहराइच में भारी तनाव है। लोग न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे हैं। सड़क पर शव रखकर लोगों ने जमकर हंगामा भी किया।
- भारत
- 3 min read
Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद बवाल और बढ़ गया है। रामगोपाल के समर्थन में सैकड़ों लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई है। उग्र भीड़ ने कथित तौर पर कुछ जगहों पर आगजनी की है, जिसमें अस्पताल और कई दुकानें शामिल हैं। बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने यात्रा पर पथराव के साथ फायरिंग की थी, जिसमें रामगोपाल मिश्रा की की गोली लगने से मौत हो गई। बहराइच के महाराजगंज इलाके में घटना हुई।
रामगोपाल की मौत के बाद बहराइच में भारी तनाव है। लोग न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे हैं। सड़क पर शव रखकर लोगों ने जमकर हंगामा भी किया। देखते ही देखते तनाव बढ़ गया, जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहां भगदड़ मच गई। लोग लाठियों से बचने के लिए इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी भीड़ पर छोड़े हैं।
आक्रोशित ग्रामीण सोमवार को रामगोपाल के शव को तहसील महसी ले गए। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि जैसे उसने रामगोपाल के साथ किया, वैसे आरोपियों के साथ होना चाहिए। लोगों का कहना है कि पुलिस ने ढिलाई बरती नहीं तो ये घटना ना होती। ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस उल्टा शोभा यात्रियों पर ही लाठीचार्ज किया।
बहराइच में कैसे हिंसा भड़की?
बहराइच में प्रतिमा विसर्जन के दौरान महसी इलाके के महाराज गंज में दो समुदाय आमने सामने आए। इसके बाद तनाव की स्थिति बनी। कुछ अराजक तत्वों ने कथित तौर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाल रहे लोगों पर पथराव किया। घटना बढ़ती चली गई और फिर गोलियां चलने लगीं। पुलिस के अनुसार, घटना 13 अक्टूबर को हुई, जब जुलूस मुस्लिम इलाके से गुजर रहा था, तभी दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला बताती हैं कि महासी के महाराजगंज इलाके में, एक जुलूस मुस्लिम इलाके से होकर मस्जिद से गुजर रहा था। समूहों के बीच कुछ मुद्दों पर बहस हुई। हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति पर गोली चलने से उसकी मौत हो गई और उसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
बहराइच एसपी के मुताबिक, अलग-अलग जगहों पर विसर्जन को रोका गया, जिसका कुछ शरारती तत्वों ने फायदा उठाया और अशांति पैदा करने की कोशिश की। महाराजगंज में एक व्यक्ति को गोली लगने की घटना में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज किया गया है। फरार मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
अपडेटेड 14:38 IST, October 14th 2024