पब्लिश्ड 14:47 IST, October 13th 2024
सलमान के घर फायरिंग फिर बाबा सिद्दीकी की सरेराह हत्या...दाऊद के रास्ते चल पड़ा लॉरेंस बिश्नोई?
कारण ये भी है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले वायरल पोस्ट में साफ तौर पर दाऊद और सलमान का जिक्र है।
- इंडिया न्यूज़़
- 5 min read
Lawrence Bishnoi-DawoodIbrahim: मुंबई बम धमाकों से पहले ही मोस्टवांटेड और आतंक का सिंडिकेट चलाने वाले दाऊद इब्राहिम ने हिंदुस्तान की जमीन छोड़ दी थी। 1993 में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद वो दुबई शिफ्ट हो गया और बाद में कराची। जांच एजेंसियों की सख्ती ने मुंबई के गुनहगार पर ऐसा शिकंजा कसा कि उसे भारत की सरजमीं से दूरी बनानी पड़ गई। लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को मिली जान से मारने की धमकी ने फिर से दाऊद गैंग के एक्टिव होने का अलार्म बजाया दिया था।
इसके साथ ही एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में आए कथित तौर पर आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम ने मायानगरी में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस और जांच एजेंसियां इस बात को लेकर चिंता में हैं कि कहीं फिर से मुंबई में दाऊद इब्राहिम गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग अपने वर्चस्व के लिए शूटआउट पर ना उतर आएं। कारण ये भी है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले वायरल पोस्ट में साफ तौर पर दाऊद और सलमान का जिक्र है। उसमें कहा गया है कि दाऊद को सपोर्ट करने वालों का अंजाम बुरा होगा।
बीच सड़क बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, तार लॉरेंस से जुड़ने का दावा
शनिवार, 13 अक्टूबर को देर रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई के बांद्रा इलाके में 3 शूटर्स ने सिद्दीकी पर गोलियों को बरसात कर दी। इसके बाद लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दो आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं।
दोनों ने पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हाथ होने का दावा किया है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुभु लोनकर महाराष्ट्र नाम के यूजर ने ये पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, ''ओम, जय श्री राम जय भारत... जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था जो। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया है। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हैं ये एक समय पर दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था।''
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए इस पोस्ट में आगे लिखा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी के मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.... हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मारेगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत सलाम शहीदां नू। पोस्ट के अंत में लॉरेंस बिश्नोई का हैशटैग लगाया गया है।
दाऊद के नाम पर मिली धमकी ने फिर खोली डी कंपनी की एंट्री
महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे को जान से मारने की धमकी मिली है। एकनाथ खडसे के घर पर धमकी भरा फोन आया था। धमकी देने की वजह अभी सामने नहीं आई है। वहीं इस मामले में खडसे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एकनाथ खडसे को दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी दी गई है।
एकनाथ खडसे को अब तक चार से पांच धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। खडसे को अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आए हैं। फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने कहा, छोटा शकील और दाऊद इब्राहिम तुम्हें मारने जा रहे हैं। ये फोन अमेरिका और उत्तर प्रदेश के लखनऊ आए थे।
मुंबई पर वर्चस्व करना इन घटनाओं के पीछे का कारण
स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में अंडर वर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम, छोटा शकील, छोटा राजन और अबू सलेम का आतंक पूरी तरह खत्म हो जाने पर लॉरेंस, सलमान खान को डराकर फिल्म इंडस्ट्रीज (Bollywood) में डी कंपनी की जगह लेना चाह रहा है, ताकि वहां से मोटी रकम की उगाही की जा सके।
पिछले दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री से उगाही का धंधा बंद है। लॉरेंस ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के गैंगस्टरों से गठजोड़ कर इन राज्यों में अपना वर्चस्व बना ही लिया है। मुंबई में घुसने के मकसद से उसने सलमान के घर के बाहर गोलियां चलवाईं, ताकि फिल्म इंडस्ट्रीज को डराकर वहां रंगदारी रैकेट चला सके। जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पोस्ट में दाऊद का नाम लिख ये बताने की कोशिश है कि मुंबई में अब दाऊद की कोई हैसियत नहीं है। लॉरेंस गिरोह मुंबई को रंगदारी रैकेट के एक बड़े बाजार के तौर पर देख रहा है। कुछ साल पहले एनआईए ने एक मामले में दायर आरोप पत्र में कहा भी था कि दाउद की तरह लॉरेंस तेजी से अपना सिंडिकेट फैला रहा है।
लॉरेंस के चर्चा में आने के बाद दाऊद के नाम से धमकी
सलमान खान के घर के बाहर गोलीबार के बाद लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई का नाम सुर्खियों में है। ऐसे में डी कंपनी को ये लगने लगा है कि मुंबई से उसकी पकड़ कमजोर पड़ रही है। हालांकि खडसे को मिली धमकी की जिम्मेदारी डी कंपनी ने नहीं ली है लेकिन फिर भी स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी इसे वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं।
अपडेटेड 14:47 IST, October 13th 2024