Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:17 IST, September 12th 2024

Ayushman Bharat Health Insurance Scheme: अब 70 से ऊपर के बुर्जुगों को मुफ्त इलाज, कैसे मिलेगा लाभ?

Ayushman Bharat: केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला लिया। मोदी कैबिनेट की बैठक में इस योजना के विस्तार पर मुहर लगी है।

Reported by: Rupam Kumari
Ayushman Bharat Yojana | Image: PTI

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला लिया। मोदी कैबिनेट की बैठक में इस योजना के विस्तार पर अहम फैसला लिया गया। जिसके तहत अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।  बुधवार को मोदी कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी। इसके तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकेगा। इस योजना का लाभ देश के करोड़ों परिवार को होगा।

मोदी कैबिनेट की बैठक में 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने का अहम फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है।

70 से ऊपर के बुर्जुगों का होगा मुफ्त इलाज

इस योजना से का लाभ देश के लगभग 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस और देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार को होगा। नई योजना के मुताबिक 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए बुजुर्गों को नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा।

 AB PM-JAY के तहत मिलेगा नया कार्ड

70 से ऊपर के सभी बुर्जुगों आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का लाभ उठाने के पात्र होंगे। सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को AB PM-JAY के तहत एक नया और अलग कार्ड जारी किया जाएगा। अगर किसी ने निजी हेल्थ इंश्योरेंस वे रखा है तो भी 70 साल से अधिक आयु वाला व्यक्ति  आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं। 

कैसे मिलेगा योजना का लाभ?

अगर 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही केंद्र सरकार की किसी स्वास्थ्य योजना का लाभ ले रहे हैं तो उन्हें इस योजना के लिए विकल्प चुनना होगा। वरिष्ठ नागरिक जो केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी किसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं वो या तो अपनी मौजूदा स्कीन को रख सकते हैं या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नए विकल्प रो चुन सकते हैं। 
 

यह भी पढ़ें: Delhi Rain: रातभर बारिश से सड़के हुईं पानी-पानी, आज मिलेगी राहत या...

अपडेटेड 12:08 IST, September 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: