Published 14:48 IST, October 14th 2024
Assam: 4 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार
असम में गुवाहाटी के उपनगरीय इलाके में सोमवार को एक ट्रक से करीब चार करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई और इस सिलसिले में असम पुलिस के विशेष कार्य बल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
असम में गुवाहाटी के उपनगरीय इलाके में सोमवार को एक ट्रक से करीब चार करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई और इस सिलसिले में असम पुलिस के विशेष कार्य बल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। नागालैंड से गुवाहाटी की ओर मादक पदार्थ ले जाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने जोराबाट के निकट अभियान चलाया और ट्रक को रोका।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि…
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों ने 537.2 ग्राम हेरोइन से भरे साबुन के 45 डिब्बे बरामद किए, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि ट्रक चला रहे मादक पदार्थ आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:48 IST, October 14th 2024