पब्लिश्ड 15:06 IST, August 24th 2024
कुछ बड़ा होने वाला था? राजस्थान में अलकायदा के आतंकियों का कैंप, हथियार चलाने की ले रहे थे ट्रेनिंग
राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में आतंकी संगठन अल कायदा का ट्रेनिंग कैंप चल रहा था।
- भारत
- 2 min read
राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में आतंकी संगठन अल कायदा का ट्रेनिंग कैंप चल रहा था। दिल्ली पुलिस राजस्थान एटीएस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग जंगल में एक पहाड़ी पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे।
जयपुर रेंज आईजी अनिल टांक ने भिवाड़ी क्षेत्र से संदिग्धों के पकड़े के जाने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि चौपानकी थाना क्षेत्र के सारेकलां जंगल में संदिग्ध लोगों की गतिविधियां मिलने के बाद राजस्थान पुलिस पूरी तरह सतर्क है। हालांकि इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल कर रही है।
अभी तक उनकी ओर से राजस्थान पुलिस को किसी प्रकार का इनपुट नहीं दिया गया है। लेकिन राजस्थान पुलिस पकड़े गए संदिग्धों के स्थानीय लोगों से संबंध और इस आतंकी संगठन का अलवर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नेटवर्क को तलाशा जा रहा है।
किराये के कमरे से डमी गोला बारूद और एके 47 बरामद
इधर, पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकाने पर दबिश दी, जहां चैपान की थाने से महज 700 मीटर दूरी पर बदमाशों ने कमरा किराए ले रखा था। पुलिस ने इन कमरों की तलाशी ली, तो कई हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
इन बदमाशों ने बिल्डिंग में 83 और 84 नंबर का कमरा किराया ले रखा था, जिसके लिए 3000 रुपये का भुगतान करते थे। जानकारी के अनुसार, यह कमरा अक्सर बंद ही रहता था। यहां पर लोगों ने इन बदमाशों को बहुत कम आते-जाते देखा।
आकाओं के आदेश पर ट्रेनिंग के लिए चुनी से जगह
जानकारी के मुताबिक अलकायदा के आतंकियों ने हथियार चलाने और ट्रेनिंग लेने के लिए अपने आकाओं के कहने पर इस जगह को चुना था। पुलिस गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के पास से आतंकी विचारधारा वाली किताबें भी बरामद की हैं। गौर करने वाली बात ये है कि जिस जगह को आतंकियों ने चुना उस जगह के पास में ही एयरफोर्स का एक बड़ा सेंटर है जिसके आस पास आना जाना भी माना है।
अपडेटेड 15:06 IST, August 24th 2024