पब्लिश्ड 16:53 IST, January 24th 2025
BREAKING: 'इतना मारूंगा चला जा यहां से', बेटे की गुंडई के सवाल पर भड़के अमानतुल्लाह, रिपब्लिक के रिपोर्टर को दी धमकी- VIDEO
दिल्ली पुलिस ने बेटे की गुंडई के बारे में सवाल पूछे जाने पर AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर को धमकी दे दी।
- भारत
- 3 min read
दिल्ली पुलिस ने बेटे की गुंडई के बारे में सवाल पूछे जाने पर AAP विधायक अमानतुल्ला खान (AAP MLA Amanatullah Khan) ने रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर (Republic Reporter) को धमकी दे दी। ऑन कैमरा अमानतुल्ला खान ने रिपोर्टर की कान में कहा, चला जा यहां से नहीं तो बहुत मारुंगा। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे दो युवकों को पकड़ा था।
इनमें एक युवक आप विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। पुलिस के अनुसार, दो लड़के मोटरसाइकिल पर नजर आए, जो गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज कर रहे थे। इतना ही नहीं वे बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और एक लड़के ने बताया कि वह आप (AAP) विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। उन्होंने पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह आप विधायक का बेटा है।
पुलिस से किया दुर्व्यवहार
इसके बाद पुलिस ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। उनमें से एक लड़के ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और उनकी बात एसएचओ (SHO) से कराई। बाद में लड़के अपना नाम-पता बताए बगैर चले गए। बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी के ओखला इलाके में सुरक्षा गश्त कर रही थी।
पहले भी पेट्रोल पंप पर कर चुका है मारपीट
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का ये कोई पहला मामला नहीं है जब वो विवादों में आया हो। बात पिछले साल की है। अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और गुंडागर्दी के आरोप लगे थे। मामले में नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह और उनके बेटे की तलाश में विधायक के घर भी पहुंची थी लेकिन दोनों गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए थे।
दोनों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट भी जारी किया गया था। लेकिन विधायक अपने बेटे के साथ कई दिन से घर से गायब हैं। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने घर पर नोटिस चिपका दिया था। इस मामले में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की तरफ से मिली शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाहह खान और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
इसे भी पढ़ें- सफेद शर्ट, काला चश्मा, चेहरे पर मुस्कान...मौत को मात देकर शेर की तरह घर पहुंचे सैफ अली खान; सामने आई VIDEO
अपडेटेड 17:14 IST, January 24th 2025