पब्लिश्ड 14:08 IST, January 20th 2025
चेन्नई के श्रद्धालु ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को दान में दिए छह करोड़ रुपये
चेन्नई के एक श्रद्धालु ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को छह करोड़ रुपये दान में दिए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
चेन्नई के एक श्रद्धालु ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को छह करोड़ रुपये दान में दिए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालु वर्धमान जैन ने श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल (एसवीबीसी) को पांच करोड़ रुपये और श्री वेंकटेश्वर गोसंरक्षण ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये दान में दिए।
रविवार रात टीटीडी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘तिरुमला मंदिर के रंगनायकुला मंडपम में उन्होंने एसवीबीसी के लिए टीटीडी को पांच करोड़ रुपये और एसवी गोसंरक्षण ट्रस्ट के लिए एक करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट सौंपे।’’
एसवीबीसी टीटीडी का टेलीविजन चैनल है जो असंख्य भक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण करके हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार करता है, जबकि एसवी गोसंरक्षण ट्रस्ट गायों की रक्षा और इसके आध्यात्मिक महत्व पर जोर देने पर केंद्रित है।
अपडेटेड 14:08 IST, January 20th 2025