Download the all-new Republic app:

Published 14:03 IST, August 22nd 2024

‘एअर इंडिया’ विमान के शौचालय में बम की धमकी वाला संदेश लिखा मिला

Air India plane bomb threat message: ‘एअर इंडिया’ विमान के शौचालय में बम की धमकी वाला संदेश लिखा मिला।

Follow: Google News Icon
×

Share


एअर इंडिया | Image: Press release

Air India plane bomb threat message: मुंबई से आए ‘एअर इंडिया’ के एक विमान के शौचालय में बृहस्पतिवार को बम की धमकी वाला संदेश लिखा मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। हवाई अड्डा के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि विमान के शौचालय में एक ‘टिशू पेपर’ पर ‘उड़ान में बम है’ संदेश लिखा मिला जिसके बाद पायलट ने एटीसी को इस बारे में सूचित किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां विमान का निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस विमान से हवाई अड्डे पहुंचे यात्री अपना सामान मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच, विमानन कंपनी ‘एअर इंडिया’ ने एक बयान में बताया कि मुंबई से तिरुवनंतपुरम की यात्रा के दौरान उड़ान संख्या ‘एआई 657’ में सुरक्षा संबंधी खतरे की विशेष जानकारी मिली और ‘‘चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा संबंधी सभी निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया।’’

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी यात्री और चालक दल के सदस्य (विमान से) सुरक्षित उतर गए हैं। ‘एअर इंडिया’ अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।’’

इससे पहले हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजकर 44 मिनट तक यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

सूत्रों ने बताया कि विमान जब तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचा तब पायलट ने सुबह साढ़े सात बजे बम की धमकी मिलने की जानकारी दी जिसके बाद सुबह सात बजकर 36 मिनट पर हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई।

सूत्रों ने बताया, ‘‘ सभी सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे में परिचालन संबंधी कोई बाधा नहीं है।’’

ये भी पढ़ें: UP: बहराइच जिले में नेपाल सीमा पर तस्कर गिरफ्तार, 23 लाख की हेरोइन बरामद

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:03 IST, August 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.