Published 17:59 IST, December 19th 2024
6 घंटे के ऑपरेशन में हिजबुल के 5 आतंकवादी ढेर, अमित शाह से मिले CM अब्दुल्ला; शाम को हाई लेवल बैठक
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह आज शाम एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक करेंगे।
- भारत
- 2 min read
Encounter in Jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने 6 घंटे की मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर फारुख अहमद भट उर्फ नाली भी ढेर हो गया है।
डीआईजी साउथ जाविद अहमद मट्टू ने बताया कि कुलगाम में मारे गए आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। 6 घंटे के ऑपरेशन में 5 हिजबुल आतंकवादी मारे गए और हमारे 2 सैनिक घायल हुए हैं। इन आतंकियों में फारुख अहमद भट्ट भी शामिल था। भट्ट हिजबुल के सबसे पुराने आतंकवादियों में से एक था और दक्षिण कश्मीर इलाके में आतंकवाद से जुड़े कई अपराधों में संलिप्त था।
आतंकियों की हुई पहचान
संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बीती रात जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। मुठभेड़ में मारे गए अन्य आतंकवादियों की पहचान इरफान लोन, आदिल हुसैन, मुश्ताक इटू और यासिर जावेद के रूप में हुई है और ये सभी स्थानीय निवासी थे।
अमित शाह करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
गुरुवार को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह आज शाम एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्य सुरक्षा मुद्दों, खासकर जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसी और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हो सकते हैं।
विधानसभा चुनाव के बाद पहली बैठक
गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। उन्हें केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के मौजूदा हालात और सीमावर्ती इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद यह शाह की पहली बैठक होगी। जम्मू-कश्मीर में इस साल कई बार आतंकवादी घटनाएं सामने आईं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में 142 आतंकवादी मारे गए थे और इस साल अब तक यह संख्या लगभग 50 है। इसके मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में 2019 में 50 नागरिक मारे गए थे, जबकि इस साल नवंबर के पहले हफ्ते तक यह आंकड़ा घटकर 14 रह गया।
ये भी पढ़ें: 'वो मेरे नजदीक आ गए, चीखने लगे, मैं अनकंफर्टेबल हो गई...', महिला सांसद ने राहुल पर लगाए गंभीर आरोप
Updated 17:59 IST, December 19th 2024