Published 21:13 IST, August 27th 2024
खेत में साथ दिखे थाला और थालापति, सीएसके ने सोशल मीडिया पर शेयर की धोनी-जडेजा की तस्वीर
टीम इंडिया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में है।
1/5: एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ खेतों में दिख रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की। / Image: Instagram
2/5: इस तस्वीर में धोनी जडेजा के साथ खेत में दिख रहे हैं। सीएसके ने फोटो के कैप्शन में लिखा, इमेजिन थाला एंड थालापति इन द फील्ड टूगेदर। यानी फील्ड में थाला और थालापति को साथ में इमेजिन कीजिए। / Image: X/ CSK
3/5: आपको बता दें कि धोनी के फैंस उन्हें प्यार से थाला कहते हैं और जडेजा को थालापति। इसलिए सीएसके ने कैप्शन में थाला और थालापति का नाम यूज किया है। / Image: IPL
4/5: सोशल मीडिया पर धोनी और जडेजा का ये फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर के कैप्शन को पढ़कर जडेजा ने कमेंट सेक्शन में लिखा आइ विश यानी मैं ऐसी कामना करता हूं। / Image: X/ CSK
5/5: आपको बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। हालांकि धोनी ने 15 अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। / Image: IPL
Updated 21:13 IST, August 27th 2024