पब्लिश्ड 20:10 IST, July 29th 2024
T20 वर्ल्ड कप जीतने के ठीक एक महीने बाद एक्शन में लौटे रोहित-विराट, 2 अगस्त से वनडे सीरीज शुरु
टीम इंडिया ने आज के दिन यानी 29 तारीख को एक महीना पहले T20 वर्ल्ड का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये जीत हासिल की।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों यानी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। यानी ये खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे और टेस्ट खेलते दिखेंगे। / Image: X
2/5: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है। / Image: ICC
3/5: अब 2 अगस्त से टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत के सीनियर खिलाड़ी भी टीम के साथ जुड़ेंगे। / Image: BCCI
4/5: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए रोहित शर्मा कोलंबो पहुंच चुके हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली भी लंदन से श्रीलंका के लिए उड़ान भर चुके हैं। जल्द ही वे टीम के साथ होंगे। / Image: X/ Vimal Kumar
5/5: टी20 वर्ल्ड कप के बाद से पहली बार रोहित-कोहली मैदान पर दिखेंगे। ऐसे में क्रिकेट फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों से उम्मीद होगी कि वे अपने बल्ले का दम दिखाएं। / Image: X
अपडेटेड 20:10 IST, July 29th 2024