Published 00:01 IST, December 25th 2023
US-भारत का रिश्ता बेहद खास, देखें, राष्ट्रपति बाइडेन और PM मोदी की दोस्ती की खूबसूरत तस्वीरें
भारत और अमेरिका के बीच का संबंध बेहद खास हैं। ऐसा खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कह चुके हैं। वहीं उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपना लगाव भी जाहिर किया है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: साल 2023 में G20 की बैठक का आयोजन भारत में किया गया। इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने द्विपक्षीय वार्ता की। ये तस्वीर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। / Image: ANI
2/5: US के राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को रिसीव किया। पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने स्टेट डिनर के लिए आमंत्रित किया था। / Image: ANI
3/5: बाली में आयोजित जी20 के सम्मेलन में राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। बाली में 1 दिसंबर 2022 को आयोजित इस समिट में G20 की अगली बैठक की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई। / Image: ANI
4/5: राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के भारतीय कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों और CEO से मुलाकात की। / Image: ANI
5/5: भारत में हुई G20 की बैठक में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की केमिस्ट्री ने खूब चर्चा बटौरी थी। इस तस्वीर G20 की है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। / Image: ANI
Updated 00:01 IST, December 25th 2023