Search icon
Download the all-new Republic app:
CM Kejriwal gets emotional

Published 21:09 IST, September 13th 2024

मां ने उतारी आरती, पिता का आशीर्वाद और सिसोदिया ने दी झप्पी... CM केजरीवाल का ऐसे हुआ स्वागत, Photos

PHOTO: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं, आप नेताओं और समर्थकों का भारी जनसमूह देखने को मिला, जिन्होंने जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े।

1/5: जेल से छूटने के बाद अरविंद केजरीवाल घर पहुंचे जहां उनकी मां ने उनकी आरती उतारी और पिता ने गले लगाया, तिहाड़ से रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल भावुक हो गए थे। / Image: Republic TV

2/5: 'केजरीवाल महत्वपूर्ण नहीं हैं, देश महत्वपूर्ण है', दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में भावुक होते हुए कहा- उनके जीवन का हर क्षण और खून की हर बूंद देश के लिए समर्पित है। / Image: Republic

3/5: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप नेता मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से आने के बाद केजरीवाल को गले लगाया, जिसे देखकर समर्थकों का उत्साह बढ़ गया है। / Image: Republic

4/5: अरविंद केजरीवाल ने अपनी रिहाई के बाद कहा, 'जेल की सलाखें मुझे कमजोर नहीं कर पाईं। मुझे भेजने वालों का उद्देश्य मेरे हौसले को तोड़ना था, लेकिन आज मेरा हौंसला 100 गुणा बढ़ गया है।' / Image: Republic

5/5: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने उनका साथ दिया और उनकी सही बात ने उन्हें जेल से बाहर निकाला। उन्होंने अपने समर्थकों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके लिए प्रार्थनाएं कीं। / Image: PTI

Updated 21:09 IST, September 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.