पब्लिश्ड 21:42 IST, November 13th 2024
Armaan Malik: तीसरी बीवी घर ले आए यूट्यूबर? आगबबूला हुईं दूसरी पत्नी, बोलीं- आखिरी बार कह रही....
Kritika Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक पहले से ही अपनी दो-दो बीवियों को लेकर सुर्खियों में थे। अब उनकी चौथी शादी की खबरें भी विवाद खड़ा कर रही हैं।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5:
‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम अरमान मलिक ने तीन बार शादी की। पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने पायल से दूसरी शादी की। फिर उनके होते हुए कृतिका को तीसरी पत्नी बना लिया। तीनों अब साथ रहते हैं।
/ Image: Armaan Malik/Instagram2/5: हालांकि, करवाचौथ के समय से ही अब उनकी चौथी शादी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने बच्चों की केयरटेकर लक्ष को अपनी चौथी पत्नी बना लिया है। / Image: X
3/5:
लक्ष और पायल मलिक दोनों ही आगे आकर इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर चुकी हैं। फिर भी, ये अफवाहें हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहीं। ऐसे में दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का पारा हाई हो गया है।
/ Image: instagram4/5:
कृतिका ने अपने व्लॉग में नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले भी अरमान और लक्ष अपने रिश्ते का सच बता चुके हैं। दोनों ने शादी नहीं की है और उनकी केवल दो पत्नियां हैं- पायल और कृतिका।
/ Image: Bigg Boss Khabri/X5/5:
कृतिका ने आगे कहा- प्लीज आप लोग बार-बार अरमान जी का नाम किसी के साथ भी मत जोड़ा करें। हम दोनों के अलावा उनकी और कोई तीसरी पत्नी नहीं है। जिन्हें नहीं पता मैं बता देती हूं।
/ Image: @kritika_malik_9/instagramअपडेटेड 21:42 IST, November 13th 2024