Download the all-new Republic app:
Hina Khan

Published 14:13 IST, August 2nd 2024

कीमोथेरेपी के बाद हिना खान का बुरा हाल, मुंडवाया सिर तो सोशल मीडिया पर होने लगीं ट्रेंड

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रही हैं। कीमोथेरेपी के साइडइफेक्ट के बीच एक्ट्रेस ने अपने बाल मुंडवा लिए हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


1/6: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रही हैं। इस बीच उनका इलाज भी जारी है। लेकिन एक्ट्रेस कीमोथेरेपी के साइडइफेक्ट से भी गुजर रही हैं। / Image: @realhinakhan/instagram

2/6: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम 'अक्षरा' बीमारी के बीच अपनी मेंटल हेल्थ को स्ट्रांग रखना चाहती हैं। ऐसे में उन्होंने अब अपने बाल मुंडवा लिए हैं। / Image: @realhinakhan/instagram

3/6: हिना खान ने अपने इंस्टा हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें सिर मुंडवाते देखा जा सकता है। अपने झड़ते बालों को देखते हुए हिना ने बाल मुंडवा लिए। / Image: @realhinakhan/instagram

4/6: वीडियो के साथ हिना खान ने एक मैसेज भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा- मुझे अपने बालों को छोटा रखना बहुत पसंद था, जो शायद मैंने कभी नहीं किया। मैं लंबे टाइम तक छोटे बालों का आनंद नहीं ले सकी। / Image: @realhinakhan/instagram

5/6: हिना ने आगे कहा कि लेकिन ये काफी अच्छे लग रहे हैं। मैं इस पिक्सी लुक को थोड़े समय के लिए फिर रखूंगी, जब मेरे बाल वापस उग आएंगे। अभी इसे हटाने का समय आ गया है। / Image: @realhinakhan/instagram

6/6: हिना खान ने लिखा- सौंदर्य की दृष्टि से इस यात्रा के सबसे कठिन चरण को सामान्य बनाने का यह एक और प्रयास है। हमारी ताकत हमारा धैर्य और शांति है। अगर हम अपना मन लगा दें तो कुछ भी असंभव नहीं है। / Image: @realhinakhan/instagram

Updated 14:31 IST, August 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.