Search icon
Download the all-new Republic app:
Sana Sultan Gets Married

Published 12:45 IST, November 5th 2024

BB OTT 3 फेम एक्ट्रेस ने मदीना में किया निकाह, छिपाया पति का चेहरा, कहा- हमने रिश्ते को हलाल...

Sana Sultan Wedding: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम सना सुल्तान ने निकाह कर लिया है। उन्होंने 4 नवंबर को अपने निकाह की तस्वीरें पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया था।

1/5: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना सुल्तान ने मदीना में अपने सपनों के राजकुमार का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है। उनके पति का नाम मोहम्मद वाजिद है जो उनके करीबी दोस्त भी हैं। / Image: @sanakhan00

2/5: सना सुल्तान ने निकाह की तस्वीरें तो शेयर कर दीं लेकिन अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया है। उन्होंने लिखा कि कैसे वाजिद उनकी जिंदगी में तब आए जब वो खुद को हील कर रही थीं। / Image: @sanakhan00

3/5: सना ने वाजिद को अपना "विटामिन W" बताया और कहा- मुझे खुशी है कि हमने अपने रिश्ते को पवित्र रखा- हलाल। मेरी जैसी मॉडर्न सोच वाली लड़की के लिए ये रेयर था लेकिन हम दृढ़ रहे। / Image: @sanakhan00

4/5: उन्होंने कहा- ‘हम अच्छी नीयत और सच्चे प्यार के साथ एक-दूसरे के सोलमेट बन गए। शुरू से हमने हराम से दूर रहकर अपने बॉन्ड का मान रखने की कसम खाई थी’। / Image: @sanakhan00

5/5: सना ने कहा कि सिंपल निकाह करना उनका सपना था और आज उन्हें उनके सब्र का फल मिल गया है। बता दें कि अभी केवल निकाह हुआ है, एक्ट्रेस की रुख्सती दिसंबर में होगी। / Image: @sanakhan00

Updated 12:45 IST, November 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.