Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:42 IST, October 13th 2024

आदि शंकराचार्य पर बनी 10 एपिसोड की वेब सीरीज, श्री श्री रवि शंकर ने लॉन्च किया ट्रेलर

Aadi Shankaracharya: गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की उपस्थिति में आर्ट ऑफ लिविंग ने अपनी पहली वेब सीरीज “आदि शंकराचार्य” का ट्रेलर लॉन्च किया है।

Reported by: Digital Desk
undefined | Image: undefined

Aadi Shankaracharya: वैश्विक मानवतावादी और आध्यात्मिक गुरु, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर (Sri Sri Ravi Shankar) की उपस्थिति में आर्ट ऑफ लिविंग ने अपनी पहली वेब सीरीज “आदि शंकराचार्य” का ट्रेलर लॉन्च किया है। गुरुदेव ने कहा कि “ज्ञान को समय-समय पर पुनर्जीवित करना आवश्यक है। आदि शंकराचार्य ने ज्ञान को पुनर्जीवित किया। उन्होंने भक्ति, ज्ञान और कर्म को एकत्र किया। उनका यही संदेश था कि जीवन दुख नहीं बल्कि आनंद है।”

यह प्रोडक्शन आदि शंकराचार्य के प्रारंभिक वर्षों की कहानी प्रस्तुत करेगा, जिसमें वे भारत भर में यात्रा करते हुए आध्यात्मिक नैतिकताओं और परंपराओं को पुनर्जीवित करते हैं। सीजन 1 में 10 एपिसोड होंगे। प्रत्येक एपिसोड लगभग 40 मिनट लंबा और आदि शंकराचार्य के जीवन के पहले आठ वर्षों पर आधारित होंगे।

वेब सीरीज “आदि शंकराचार्य” का ट्रेलर लॉन्च

श्री श्री पब्लिकेशंस ट्रस्ट के ट्रस्टी नकुल धवन ने बताया कि “आदि शंकराचार्य भारतीय इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व हैं जिनका नाम तो प्रसिद्ध है लेकिन उनके जीवन की कहानी बहुत से लोगों को पता नहीं है। उनका जीवन बहुत छोटा लेकिन महत्वपूर्ण था, जिसमें उन्होंने देशभर में यात्रा की और सांस्कृतिक ताने-बाने को एकजुट किया। उनके द्वारा स्थापित परंपराएं आज भी जीवित हैं और वे भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण के वास्तुकार हैं।”

इस प्रोजेक्ट के बारे में निर्देशक ओंकार नाथ मिश्रा ने बताया- “यह सीरीज महान आदि शंकराचार्य को समर्पित है जिनकी बुद्धिमत्ता, ज्ञान और आध्यात्मिक शक्ति ने इस राष्ट्र को आकार दिया। जब भारत 300 से अधिक राज्यों में बंटा हुआ था, उस समय आदि शंकराचार्य ने देश भर में यात्रा की और इसे सनातन धर्म के ध्वज तले एकजुट किया। उनका सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पुनर्जागरण में योगदान अतुलनीय है और हम उनकी कहानी को आधुनिक दर्शकों के स्वर में जीवंत करना चाहते हैं।”

कब रिलीज होगी वेब सीरीज “आदि शंकराचार्य”?

आदि शंकराचार्य के ट्रेलर का इस महत्वपूर्ण दिन पर विमोचन भारत के आध्यात्मिक अतीत की ओर एक ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत को दर्शाता है। यह सीरीज 1 नवंबर से आर्ट ऑफ लिविंग ऐप पर उपलब्ध होगी जो इस महान राष्ट्रीय नायक की प्रेरणादायक जीवन की कहानी को विश्व भर के दर्शकों तक पहुंचाएगी।

ये भी पढे़ंः Jigra Vs VVKWWV Day 2: दूसरे दिन भी राजकुमार ने आलिया को पछाड़ा, दशहरा का कितना उठाया फायदा?

Updated 11:42 IST, October 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.