Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:15 IST, December 21st 2024

कुवैत में गूंजा 'भारत माता की जय' का नारा, 'Hala Modi' में बोले PM- आपने भारतीयता का तड़का लगाया

कुवैत में 'हाला मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब से कवैत आया हूं चारों तरफ अपनापन और गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं।

PM NARENDRA MODI | Image: PTI

PM Narendra Modi: कुवैत में 'हाला मोदी' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब से कवैत आया हूं चारों तरफ अपनापन और गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत के अलग अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देखकर लग रहा है, जैसे मेरे सामने मिनी हिन्दुस्तान मेरी आंखों से सामने उमड़ आया है। नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, हर क्षेत्र के अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं। सबके दिल में एक ही गूंज है, भारत माता की जय...भारत माता की जय। 

पीएम मोदी ने कहा कि ये पल मेरे लिए खास है, 43 साल के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिन्दुस्तान से यहां आने में चार घंटे लगते हैं, प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए। कितने साथी पीढ़ियों से कुवैत में रह रहे हैं, बहुतों का जन्म यहां हुआ है, हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं, आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है। आपने कुवैत के कैनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। आप सभी की उपलब्धियों  को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं।

हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, दिलों ने आपस में जोड़ा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कुवैत की लीडरशिप आप सभी की बहुत प्रशंसा करती है। कुवैत के नागरिक भी आप सभी भारतीयों की मेहनत, आपकी ईमानदारी, आपकी स्किल की वजह से आपका बहुत मान करते हैं। देशवासी भी आपके इस योगदान का सम्मान करते हैं। भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है। सागर का है, स्नेह का है, व्यापार, कारोबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, दिलों ने आपस में जोड़ा हैं। भारत से बहुत सारा सामान यहां आता रहा है, भारत के चावल, चाय, मसाले, लकड़ी यहां आती थी। 

इसे भी पढ़ें: कुवैत की दो ऐसी शख्सियत,अरबी में लिखी रामायण; PM मोदी से मिलकर क्या बोले

अपडेटेड 19:52 IST, December 21st 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: