Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:47 IST, January 6th 2025

‘पाताल लोक 2’ का ट्रेलर जारी, हाथी राम चौधरी सुलझाएंगे नई गुत्थी

‘पाताल लोक 2’ का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया जिसमें अभिनेता जयदीप अहलावत ‘जमुनापार’ पुलिस निरीक्षक हाथी राम चौधरी की भूमिका में वापसी करने के साथ नयी गुत्थी सुलझाते नजर आएंगे और इस क्रम में इसके मुख्य किरदार नगालैंड तक पहुंचेंगे। यह आठ एपीसोड की वेब सीरीज का दूसरा सीजन है।

Pataal Lok | Image: IMDb

‘पाताल लोक 2’ का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया जिसमें अभिनेता जयदीप अहलावत ‘जमुनापार’ पुलिस निरीक्षक हाथी राम चौधरी की भूमिका में वापसी करने के साथ नयी गुत्थी सुलझाते नजर आएंगे और इस क्रम में इसके मुख्य किरदार नगालैंड तक पहुंचेंगे।

यह आठ एपीसोड की वेब सीरीज का दूसरा सीजन है। ‘पाताल लोक 2’ को 17 जनवरी से प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित किया जाना है जिसका निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है। यूनोइया फिल्म्स के सहयोग से क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित और अपराध पर केंद्रित इस सीरीज की पटकथा सुदीप शर्मा ने लिखी है जो इसके कार्यकारी निर्माता भी हैं।

वर्ष 2020 में ‘सीजन 1’ के प्रीमियर के बाद काफी प्रशंसा पाने वाले अहलावत ने कहा कि पहला सीजन उनके करियर में एक ‘मील का पत्थर’ था। ‘हाथी राम चौधरी’ केवल एक किरदार नहीं था, बल्कि यह समाज और मानवता की जटिलताओं को प्रतिबिंबित करने वाला एक दर्पण बन गया, जिसने दुनिया भर के लाखों लोगों के साथ जुड़ाव स्थापित किया। उन्होंने कहा कि ‘सीजन 2’ में वह ‘हाथी राम’ के मानस में और गहराई के साथ उतरते हैं।

उन्होंने कहा कि नवीनतम ‘सीजन’ उनके अपरिपक्व और कमजोर पक्ष को उजागर करता है क्योंकि वह नई प्रतिकूलताओं, नई नैतिक दुविधाओं और अपनी ही परछाइयों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘सीजन-2’ अधिक गहन, विलक्षण, और मानवीय जटिलताओं से भरा हुआ है जो दर्शकों को बांधे रखेगा। इसमें अहलावत के अलावा इश्वाक सिंह और गुल पनाग ने भी वापसी की है। तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें- चमक का 'गे' किरदार कइयों ने ठुकराया, मैंने बेहिचक निभाया: मोहित मलिक


 

अपडेटेड 17:47 IST, January 6th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: