Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:07 IST, November 11th 2024

सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ के जरिए मैंने विभाजन को करीब से समझा: राजेश कुमार

सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री और मुहम्मद अली जिन्ना के करीबी सहयोगी लियाकत अली खान की भूमिका निभा रहे अभिनेता राजेश कुमार ने कहा कि इस शो के जरिए उन्हें विभाजन की विभीषिका के बारे में पता चला।

Rajesh Kumar | Image: Rajesh Kumar/Instagram

सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री और मुहम्मद अली जिन्ना के करीबी सहयोगी लियाकत अली खान की भूमिका निभा रहे अभिनेता राजेश कुमार ने कहा कि इस शो के जरिए उन्हें विभाजन की विभीषिका के बारे में पता चला।

यह शो डोमिनिक लेपियर और लैरी कॉलिन्स की इसी नाम की ऐतिहासिक किताब पर आधारित है। इसमें भारत के विभाजन के आसपास की घटनाओं को दिखाया गया है।

राजेश ने कहा, "ऐतिहासिक किरदार निभाना कठिन है क्योंकि आपको अपनी व्यक्तिगत व्याख्या को वास्तविकता पर हावी होने देने से बचते हुए तथ्यों के प्रति सच्चा रहना होता है।"

अभिनेता ने कहा, ''दिल्ली विश्वविद्यालय से डिग्री के साथ उनकी इतिहास की पृष्ठभूमि ने उन्हें इस भूमिका के महत्व को समझने में मदद की। इसके साथ ही 'फ्रीडम एट मिडनाइट' पुस्तक ने इसमें मेरी काफी मदद की।''

राजेश ने बताया कि इस सीरीज के जरिए उन्हें विभाजन के स्थायी प्रभाव के बारे में पता चला।

उन्होंने कहा, "इस विभाजन को टाला जा सकता था। यह विभाजन के दौरान लिया गया एक मनमाना निर्णय था जो आज भी पीढ़ियों को प्रभावित कर रहा है। उम्मीद है कि यह सीरीज लोगों को विभाजन को अलग नजरिए से देखने और एकता की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।"

सीरीज का ट्रेलर 9 नवंबर को जारी किया गया था और इसकी शुरुआत ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली द्वारा भारत की स्वतंत्रता की घोषणा के साथ हुई थी।

इस सीरीज में सिद्धांत गुप्ता ने जवाहरलाल नेहरू, चिराग वोहरा ने महात्मा गांधी, राजेंद्र चावला ने सरदार वल्लभभाई पटेल, आरिफ जकारिया ने मुहम्मद अली जिन्ना, इरा दुबे ने फातिमा जिन्ना, मलिष्का मेंडोंसा ने सरोजिनी नायडू, राजेश कुमार ने लियाकत अली खान, के.सी. शंकर ने वी.पी. मेनन, ल्यूक मैकगिबनी ने लॉर्ड लुईस माउंटबेटन, कॉर्डेलिया बुगेजा ने लेडी एडविना माउंटबेटन, एलिस्टेयर फिनले ने आर्चीबाल्ड वेवेल, एंड्रयू कुलम ने क्लेमेंट एटली, और रिचर्ड टेवरसन सिरिल रेडक्लिफ की प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं।

स्टूडियो नेक्स्ट के सहयोग से एम्मे एंटरटेनमेंट (मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी) द्वारा निर्मित 'फ्रीडम एट मिडनाइट' में बेहतरीन टीम है।

निखिल आडवाणी इस प्रोजेक्ट के शोरनर और निर्देशक हैं, जबकि कहानी लिखने वाली टीम में अभिनंदन गुप्ता, अद्वितीया करेंग दास, गुनदीप कौर, दिव्य निधि शर्मा, रेवंत साराभाई और एथन टेलर शामिल है।

‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ 15 नवंबर से स्ट्रीम होने वाली है।

ये भी पढे़ंः Sabarmati Report: विवाद के बीच विक्रांत बोले- किसने कहा मुसलमान खतरे में, भारत एकमात्र रहने लायक देश

Updated 23:07 IST, November 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.