Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:49 IST, October 17th 2024

IC 814 में विजय वर्मा की भूमिका पर जयदीप ने कहा- 'पूरी फिल्म में एक ही सीट पर बैठना आसान नहीं'

अभिनेता विजय वर्मा और जयदीप अहलावत एक-दूसरे को एफटीआईआई में अपने शुरुआती दिनों से ही जानते हैं। वह हमेशा ही एक-दूसरे के काम की तारीफ करते नजर आते हैं।

जयदीप अहलावत और विजय वर्मा | Image: instagram

अभिनेता विजय वर्मा और जयदीप अहलावत एक-दूसरे को एफटीआईआई में अपने शुरुआती दिनों से ही जानते हैं। वह हमेशा ही एक-दूसरे के काम की तारीफ करते नजर आते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में उनका रिश्ता और मजबूत हुआ है।

विजय ने बताया कि जयदीप ने हमेशा उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा, "वह मेरी हर फिल्म की स्क्रीनिंग और प्रीमियर का हिस्सा रहे हैं। सालों के अनुभवों और आपसी सम्मान पर टिकी उनकी दोस्‍ती उन दोनों की बातों से ही झलकती है।

विजय के उनके पसंदीदा अभिनय के बारे में पूछे जाने पर जयदीप ने विजय वर्मा के कई किरदारों की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, ''मुझे 'गली बॉय' और 'दहाड़' का हर एक फ्रेम पसंद आया। लेकिन 'आईसी 814' में मुझे एहसास हुआ कि इसे निभाना बहुत मुश्किल है, आप जानते हैं क्यों क्योंकि पूरी फिल्म में आप एक सीट पर बैठे रहते हैं, उस काम को संभालना आसान नहीं होता है कि आप कुर्सी पर बैठे हैं और 6-7 एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं और मुझे इसे देखते समय एहसास नहीं हुआ, मगर उस किरदार को निभाना आसान नहीं है।''

विजय और जयदीप के बीच की दोस्ती न केवल उनकी बातचीत में बल्कि जिस तरह से वे इंडस्ट्री में एक-दूसरे का समर्थन करते हुए नजर आते है उससे भी साफ झलकती है।

इन दोनों की दोस्‍ती य‍ह दिखाती है कि सच्चे संबंध स्क्रीन से परे भी बने रहते हैं।

विजय वर्मा जल्‍द ही अपनी अप‍कमिंग फिल्‍म ‘उल जलूल इश्क’ और ‘मटका किंग’ में नजर आएंगे।

वहीं इस बीच जयदीप प्राइम वीडियो इंडिया के क्राइम शो ‘पाताल लोक सीजन 2’ के सीक्वल में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ेंः 31 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, क्या सिंगर को था अपनी मौत का आभास? पूर्व मंगेतर का खुलासा

Updated 12:49 IST, October 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.