Published 12:49 IST, October 17th 2024
IC 814 में विजय वर्मा की भूमिका पर जयदीप ने कहा- 'पूरी फिल्म में एक ही सीट पर बैठना आसान नहीं'
अभिनेता विजय वर्मा और जयदीप अहलावत एक-दूसरे को एफटीआईआई में अपने शुरुआती दिनों से ही जानते हैं। वह हमेशा ही एक-दूसरे के काम की तारीफ करते नजर आते हैं।
Advertisement
अभिनेता विजय वर्मा और जयदीप अहलावत एक-दूसरे को एफटीआईआई में अपने शुरुआती दिनों से ही जानते हैं। वह हमेशा ही एक-दूसरे के काम की तारीफ करते नजर आते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में उनका रिश्ता और मजबूत हुआ है।
विजय ने बताया कि जयदीप ने हमेशा उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा, "वह मेरी हर फिल्म की स्क्रीनिंग और प्रीमियर का हिस्सा रहे हैं। सालों के अनुभवों और आपसी सम्मान पर टिकी उनकी दोस्ती उन दोनों की बातों से ही झलकती है।
Advertisement
विजय के उनके पसंदीदा अभिनय के बारे में पूछे जाने पर जयदीप ने विजय वर्मा के कई किरदारों की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा, ''मुझे 'गली बॉय' और 'दहाड़' का हर एक फ्रेम पसंद आया। लेकिन 'आईसी 814' में मुझे एहसास हुआ कि इसे निभाना बहुत मुश्किल है, आप जानते हैं क्यों क्योंकि पूरी फिल्म में आप एक सीट पर बैठे रहते हैं, उस काम को संभालना आसान नहीं होता है कि आप कुर्सी पर बैठे हैं और 6-7 एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं और मुझे इसे देखते समय एहसास नहीं हुआ, मगर उस किरदार को निभाना आसान नहीं है।''
Advertisement
विजय और जयदीप के बीच की दोस्ती न केवल उनकी बातचीत में बल्कि जिस तरह से वे इंडस्ट्री में एक-दूसरे का समर्थन करते हुए नजर आते है उससे भी साफ झलकती है।
इन दोनों की दोस्ती यह दिखाती है कि सच्चे संबंध स्क्रीन से परे भी बने रहते हैं।
Advertisement
विजय वर्मा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ और ‘मटका किंग’ में नजर आएंगे।
वहीं इस बीच जयदीप प्राइम वीडियो इंडिया के क्राइम शो ‘पाताल लोक सीजन 2’ के सीक्वल में नजर आएंगे।
Advertisement
12:49 IST, October 17th 2024