Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:47 IST, January 9th 2025

प्रत्युषा की मौत के 9 साल बाद Ex BF ने तोड़ी चुप्पी, काम्या पंजाबी को घेरा, बोले- ‘उसने मुझे हत्यारा बनाया…’

Pratyusha Banerjee: टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की मौत के 9 साल बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने उनके कथित सुसाइड से जुड़े विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

Reported by: Sakshi Bansal
प्रत्युषा बनर्जी की मौत पर बोले एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज | Image: instagram

Pratyusha Banerjee: शो ‘बालिका वधू’ से बहुत कम उम्र में रातों-रात फेमस होने वालीं टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था। उन्हें अपने मुंबई वाले घर में फंदे से लटका पाया गया। उनकी मौत का जिम्मेदार उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह (Rahul Raj Singh) को ठहराया गया था जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा। अब राहुल ने 9 साल बाद इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

प्रत्युषा के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल ने आखिरकार अपनी साइड की कहानी सबके सामने रखी है। उन्होंने ये भी दावा किया कि कैसे प्रत्युषा की दोस्त और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने ही मीडिया में उनकी हत्या का नरेटिव फैलाया था।

प्रत्युषा बनर्जी की मौत पर बोले एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज

याद दिला दें कि वो काम्या पंजाबी ही थीं जिन्होंने प्रत्युषा की मौत का कसूरवार राहुल को ठहराया था। उन्होंने मीडिया में राहुल को ‘हत्यारा’ तक कह दिया था। राहुल हाल ही में सुभोजित घोष के पॉडकास्ट में नजर आए जहां उन्होंने 9 साल बाद प्रत्युषा बनर्जी की मौत पर हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने सुसाइड को ‘मर्डर’ बताने के लिए काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता को जमकर लताड़ लगाई।

Rahul and Pratyusha

राहुल राज के मुताबिक, “ये बात जब बवाल बन गया तो काम्या पंजाबी आ गई, विकास गुप्ता आ गया, बोले कि 'ये जरूर राहुल ने मर्डर किया है', कि 'प्रत्यूषा को कोई फाइनेंशियल प्रॉब्लम नहीं थी, वो बिल्कुल ठीक थी, कोई काम की कमी' नहीं थी'। विकास गुप्ता ने कभी प्रत्यूषा को काम नहीं दिया, पर उन्होंने कहा सब मीडिया में। लोगों को भी लगने लगा कि मैंने ही कुछ किया होगा”।

‘काम्या पंजाबी ने प्रत्युषा बनर्जी से ढाई लाख रुपये लिए उधार’

राहुल ने आगे खुलासा किया कि 2015-2016 में लगभग 30 लाख रुपये कमाने के बावजूद प्रत्युषा अपने परिवारिक मुद्दों के कारण काफी फाइनेंशियल प्रेशर में थी। उन्होंने काम्या पर प्रत्युषा से ढाई लाख रुपये उधार लेने का भी आरोप लगाया। 

Pratyusha and Kamya

उन्होंने कहा कि वो काम्या को नहीं जानते थे। प्रत्युषा ने एक बार पार्टी में उनसे मिलवाया। काम्या ने काफी शराब पी रखी थी। उन्होंने प्रत्युषा से 2-2.5 लाख रुपये उधार ले रखे थे जो लौटा नहीं रही थीं। काम्या ने कहा कि जब उन्हें कुछ काम मिलेगा तो वो पैसे वापस कर देंगी। 

राहुल ने आगे कहा कि वे लोग काफी शराब पीते और पार्टी करते थे। राहुल ने कहा- “मैंने प्रत्युषा को पीने से रोकने की कोशिश की। वो जानती थी कि मैं उनके भले के लिए कह रहा हूं इसलिए उन्होंने भी ऐसी पार्टी में जाना छोड़ दिया था। तभी मैं उनके दोस्तों के लिए विलेन बन गया। उन्हें लगा कि मैं प्रत्युषा को उनसे दूर कर रहा हूं। काम्या बहुत पार्टी करती थी, ये सब जानते हैं”। 

ये भी पढ़ेंः शो में किसिंग सीन को लेकर ऐसा क्या बोल गए राम कपूर, भड़क उठीं एकता? डांटते हुए बोलीं- shut up...

अपडेटेड 17:47 IST, January 9th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: