Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:54 IST, September 14th 2024

छोड़ दे, एक्टर है…. सिमरन ने बताया, उस दिन लालबागचा राजा के पंडाल में क्यों आई हाथापाई की नौबत

Simran Budharup: कुमकुम भाग्य फेम सिमरन बुधरूप ने लालबागचा राजा पंडाल में हुई घटना को लेकर बात की है और कहा कि आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार होता है।

Reported by: Sakshi Bansal
सिमरन बुधरूप | Image: simran budharup/Instagram

Simran Budharup: कुमकुम भाग्य फेम सिमरन बुधरूप इन दिनों लालबागचा राजा पंडाल में हुई घटना को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया था जिसमें देखा गया है कि कैसे एक्ट्रेस को पंडाल में कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण हाथापाई की नौबत भी आ गई थी। अब उन्होंने इस घटना को लेकर डिटेल्स शेयर की है और साथ ही पंडाल में VIP कल्चर को लेकर भी बात की।

सिमरन बुधरूप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये भी आरोप लगाया है कि कैसे लालबागचा राजा के कर्मचारी आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। 

सिमरन बुधरूप ने लालबागचा राजा के कर्मचारियों संग हुए बवाल पर की बात

सिमरन बुधरूप ने हाल ही में पिंकविला के साथ हुई बातचीत में कहा कि कैसे मशहूर हस्तियां VIP दर्शन करती हैं। उन्होंने कहा, “सबसे पहले हम किसी के पास गए ताकि हमें आसानी से दर्शन मिल सकें। सेलिब्रिटीज ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वे भीड़ से बच जाएं। तब भी जब हम बाहर खड़े होकर उस व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे। वहां लगभग 40-50 लोग थे जो फोटो लेने आए थे। तो इस तरह सेलिब्रिटीज जाते हैं; वे किसी के जरिए जाते हैं ताकि लोग उन्हें घेर न लें। जो मुझे ठीक लगता है।”

सिमरन ने आगे अपनी निराशा जताई और कहा कि लालबागचा राजा के कर्मचारी आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं जो बहुत गलत है। उन्होंने कहा कि वो किसी के साथ जा रही थी और एक केवल एक इंसान था जिसकी वजह से उन्हें रेगुलर भीड़ से होकर गुजरना पड़ा। उनके को-एक्टर मोहित परमार भीड़ में बिछड़ गए और जैसे ही उनकी बारी आई, एस्कॉर्ट उन्हें लेने चला गया।

सिमरन ने अपने ग्रुप में सबसे पहले दर्शन किए। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने शीष झुकाया, उनकी मां ने किसी से कहा- तुम क्या कर रहे हो। उस इंसान के हाथ में उनकी मां का फोन था और जब उन्होंने फोन वापस लेने की कोशिश की तो उस इंसान ने एक्ट्रेस की मां को धक्का दे दिया। फिर सिमरन ने सिक्योरिटी से बात की। 

सिमरन बुधरूप को कर्मचारियों ने क्यों जाने दिया?

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “जब दूसरी बाउंसर को एहसास हुआ कि हम एक्टर हैं तो वह पीछे गई और बोली, 'छोड़ दे, एक्टर है। मीडिया में आ जाएगा'। तभी उसने मुझे जाने दिया। अगर मैं एक साधारण इंसान होती तो मेरे साथ कैसा व्यवहार करते।”

अब सिमरन बुधरूप ने सवाल किया है कि कॉमन लोगों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों होता है। पंडाल आने वाले सभी भक्त होते हैं और सभी का बप्पा पर समान अधिकार है।

ये भी पढे़ंः The Buckingham Murders Day 1: करीना कपूर को बड़ा झटका, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई फिल्म

अपडेटेड 08:54 IST, September 14th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: