Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:11 IST, October 27th 2024

Karan Singh ने Surbhi Jyoti को दी शादी की बधाई, हल्दी की तस्वीरों संग लिखा प्यारा नोट

Surbhi Jyoti जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं। अभिनेत्री अपने साथी सुमित सूरी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्यारे मैसेज के साथ शुभकामना दी है।

करण सिंह ने सुरभि ज्योति को दी शादी की बधाई | Image: IANS

Karan Singh Congratulated Surbhi Jyoti On Her Marriage: टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेत्री सुरभि ज्योति जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं। अभिनेत्री अपने साथी सुमित सूरी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्यारे मैसेज के साथ शुभकामना दी है। टेलीविजन अभिनेत्री को बधाई देने के लिए अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का सहारा लिया। हल्दी की खूबसूरत तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘बधाई सुरभि ज्योति और ​​सुमित! आपको जीवन भर आनंद, मस्ती, हंसी और शानदार जीवन की शुभकामनाएं! आपको ढेर सारा प्यार!’

रविवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी समारोह की तस्वीरें प्रशंसकों के साथ साझा कीं। सुरभि ने तस्वीरों की झलक के साथ कैप्शन में लिखा ‘येलो लव अफेयर’ (प्यार का यलो मामला)। इस बीच सुरभि और सुमित आज रविवार को (27 अक्टूबर) को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पंजाबी भाषा की फिल्मों ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘रौला पै गया’ और ‘मुंडे पटियाला दे’ के साथ-साथ पंजाबी टीवी सीरीज ‘अखियां ते दूर जाए ना’ में भी काम किया है।

इस बीच पेशेवर काम की बात करें तो करण सिंह ग्रोवर इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर अहम रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही थी। वहीं, सुरभि रोमांटिक-ड्रामा ‘कुबूल है’ में जोया फारूकी की भूमिका निभाने के बाद घर-घर लोकप्रिय हो गई थीं, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। ‘नागिन 3’ में उन्होंने नागिन का किरदार निभाया था, जिसमें उनका नाम बेला सहगल था और इस भूमिका के साथ वह पूर्ण रूप से छा गई थीं। 

यह भी पढ़ें… भारत की Rachel Gupta ने रचा इतिहास, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली बनीं पहली भारतीय

Updated 17:11 IST, October 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.