Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:04 IST, December 19th 2024

Pushpa 2: 14वें दिन हिंदी में 600 करोड़ पार, Stree 2 से इंच भर दूर, फिर रच देगी ये बड़ा रिकॉर्ड

Pushpa 2 Day 14 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जल्द बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ को पछाड़ सकती है।

Reported by: Sakshi Bansal
‘स्त्री 2’ को पछाड़ देगी ‘पुष्पा 2’? | Image: Instagram

Pushpa 2 Day 14 Box Office Collection: वो दिन दूर नहीं जब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। फिल्म ने 14 दिनों के बाद करीब 973.2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अभी भी इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा द राइज’ का सीक्वल है जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और अभी भी ये डबल डिजिट में कमाई कर रही है।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने दो हफ्ते बाद कितने कमाए?

Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 14वें दिन यानि दूसरे बुधवार को करीब 20.8 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसने तेलुगू में 3.25 करोड़ रुपये, हिंदी में 16.25 करोड़ रुपये, तमिल में 1 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 15 लाख रुपये और मलयालम में 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 

इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Total Box Office Collection) करीब 973.2 करोड़ रुपये हो गया है। इनमें तेलुगू में 293.3 करोड़ रुपये, हिंदी में 607.35 करोड़, तमिल में 51.6 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.02 करोड़ रुपये और मलयालम में 13.93 करोड़ रुपये शामिल है। 

जिस स्पीड में फहाद फासिल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है, उसे देखकर लग रहा है कि आज नहीं तो कल ये बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ही लेगी। हिंदी में भी ये शान से 600 करोड़ के क्लब में एंटर कर चुकी है।

आज ‘स्त्री 2’ को पछाड़ देगी ‘पुष्पा 2’?

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ हिंदी में भी शानदार परफॉर्म कर रही है। वो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ से ज्यादा दूर नहीं है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 627.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, पहले नंबर पर अभी भी ‘जवान’ है जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 640.42 करोड़ रुपये है। 

ये भी पढ़ेंः Pushpa 2: क्या RRR, क्या बाहुबली 2... 12वें दिन भी चला पुष्पाराज का जादू, हिंदी में ऐसे रचा इतिहास

अपडेटेड 07:04 IST, December 19th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: