Download the all-new Republic app:

Published 14:44 IST, December 10th 2024

Pushpa 2 में किस कैरेक्टर से Karni Sena को एतराज, क्या है मांग? मेकर्स से बोले- घर में घुसकर मारेंगे

Pushpa 2 Karni Sena: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ विवादों में घिर गई है। फिल्म के खिलाफ अब करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


‘पुष्पा 2’ के खिलाफ करणी सेना का विरोध | Image: IMDb

Pushpa 2 Karni Sena: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ विवादों में घिर गई है। फिल्म के खिलाफ अब करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है। फिल्म के एक शब्द को लेकर करणी सेना ने नाराजगी जताई है और इसे ‘पुष्पा 2’ से हटाने की मांग की है।

करणी सेना के नेता राज शेखावत ने एक वीडियो जारी कर ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स को खुली धमकी दी है। उन्होंने मेकर्स पर ‘क्षत्रिय’ समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है। आखिर उन्हें किस शब्द पर आपत्ति है और उनकी मांग क्या है, चलिए जान लेते हैं।

‘पुष्पा 2’ के खिलाफ करणी सेना का विरोध

राज शेखावत फिल्म ‘पुष्पा 2’ में ‘शेखावत’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर भड़क उठे हैं। उनका आरोप है कि ऐसा करके फिल्म में ‘समुदाय का घोर अपमान’ किया गया है। उन्होंने कहा कि “क्षत्रिय समुदाय की जाति शेखावत को निम्न तरीके से दिखाया गया है। विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री सालों से क्षत्रिय को बदनाम करते आए हैं और आज भी किया है”। 

उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा- “कान खोलकर सुन लें, फिल्म में ‘शेखावत’ शब्द का जो निम्न तरीके से उपयोग किया गया है, उसे हटाएं। वर्ना करणी सेना ठुकाई भी करेगी, घर में घुसके करेगी और जरूरत पड़ी तो किसी भी हद तक ये जाएगी”।

‘पुष्पा 2’ में किसने निभाया शेखावत का किरदार?

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2’ में विलेन का नाम भंवर सिंह शेखावत था जिसका किरदार साउथ सुपरस्टार फहाद फासिल ने निभाया है। उनका किरदार नेगेटिव दिखाया गया था जिसपर करणी सेना ने आपत्ति जताई है। उनकी मांग है कि फिल्म से शेखावत सरनेम को हटाया जाए। अब इस पूरे मामले पर मेकर्स की ओर से रिएक्शन आना बाकी है।

ये भी पढे़ंः Pushpa 2: दुनियाभर में कहर ढा रही अल्लू अर्जुन की फिल्म, आज 900 करोड़ के पार, टूटे कई रिकॉर्ड

Updated 14:44 IST, December 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.