Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:37 IST, June 18th 2024

अलका याग्निक को हुई ये रेयर बीमारी, सुनाई देना हुआ बंद; सोनू निगम बोले- पता था कुछ गड़बड़ है

Alka Yagnik Hearing Loss: अलका याग्निक को डॉक्टर ने बताया कि उन्हें एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हीयरिंग लॉस हुआ है जो वायरल अटैक की वजह से है।

Reported by: Sakshi Bansal
अलका याग्निक को सुनाई देना हुआ बंद | Image: instagram

Alka Yagnik Hearing Loss: अपनी सुरीली आवाज का जादू दुनियाभर में बिखेरने वाली लीजेंड्री सिंगर अलका याग्निक एक रेयर बीमारी से पीड़ित हो गई हैं। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस बारे में खुलासा किया है जिसके बाद फैंस चिंतित हो गए हैं। आखिर सिंगर को क्या हुआ है, आइए बताते हैं।

‘गली में आज चांद निकला’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘उड़जा काले कावां’, ‘ये बंधन तो’ जैसे एवरग्रीन सॉन्ग के लिए जानी जाने वाली प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक को सुनने में दिक्कत आ रही है। इस बारे में उन्हें कुछ दिन पहले ही पता लगा है जब वह एयरपोर्ट पर थीं। 

अलका याग्निक को हुई ये रेयर बीमारी

अलका याग्निक ने कुछ घंटे पहले ही इसे लेकर अपने इंस्टा हैंडल के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि वह एक दुर्लभ शारीरिक समस्या से जूझ रही हैं और इसमें उनकी सुनने की क्षमता पर असर पड़ रहा है। 

सिंगर ने खुलासा किया कि कुछ हफ्ते पहले जब वह फ्लाइट से बाहर निकल रही थीं तो उन्हें अचानक महसूस हुआ कि वह कुछ भी सुन नहीं पा रही हैं। अब वह हफ्तों बाद हिम्मत जुटाकर इस बारे में बता रही हैं क्योंकि उनके दोस्त और शुभचिंतक परेशान हो रहे थे।

 

 

 

 

 

 

अलका याग्निक की फैंस से अपील

अलका याग्निक को डॉक्टर ने बताया कि उन्हें एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हीयरिंग लॉस हुआ है जो वायरल अटैक की वजह से हुआ है। इस डायग्नोसिस के बाद से सिंगर शॉक में हैं। उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की है और साथ ही लाउड म्यूजिक और हेडफोन ज्यादा यूज करने को लेकर लोगों से सावधान रहने को भी कहा।

सिंगर के मुताबिक, “एक दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ के स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में जरूर बात करना चाहूंगी। आप सभी के प्यार और समर्थन से मैं अपने जिंदगी को फिर से व्यवस्थित करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूं। इस मुश्किल घड़ी में आपका समर्थन और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखेगी”।

सोनू निगम ने ऐसे किया रिएक्ट

जैसे ही अलका याग्निक ने अपनी बीमारी को लेकर पोस्ट किया, इंडस्ट्री से उनके दोस्त और फैंस तुरंत कमेंट करते हुए उनके जल्द सेहतमंद होने की प्रार्थना करने लगे। इस बीच, फेमस सिंगर सोनू निगम ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा- ‘मुझे पता था कुछ गड़बड़ है, वापस आकर आपसे जरूर मिलूंगा। भगवान करे आप जल्द ठीक हो जाएं।’

ये भी पढ़ेंः शादी के बाद भी सोनाक्षी को अपने घर रखना चाहते थे शत्रुघ्न? जब कहा था- परमिशन लेकर ही डेट करना

अपडेटेड 15:09 IST, June 18th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: