Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:01 IST, September 10th 2024

'तेरे दर पर सनम...' प्रतीक बब्बर और एली अवराम 1993 की फिल्म के क्लासिक गाने में आएंगे नजर

प्रतीक बब्बर और एली अवराम 1993 में रिलीज फिल्म ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ के क्लासिक गाने ‘तेरे दर पर सनम’ के वर्जन में नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि यह गाना उन्‍हें बचपन में बेहद पसंद था।

Prateik Babbar-Elli Avram | Image: IANS

Prateik Babbar-Elli Avram: प्रतीक बब्बर और एली अवराम 1993 में रिलीज फिल्म ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ के क्लासिक गाने ‘तेरे दर पर सनम’ के वर्जन में नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि यह गाना उन्‍हें बचपन में बेहद पसंद था। देव नेगी और नीति मोहन द्वारा गाए गए इस गाने के नए वर्जन में दिखाया गया है कि कैसे प्यार के जरिए सब पर जीत हासिल किया जा सकता है।

इस गाने के बारे में बात करते हुए प्रतीक बब्बर ने कहा, ''यह गाना मुझे बचनप से बेहद पसंद रहा है। अब इस गाने का हिस्‍सा बनना वाकई में खास है। मैं हमेशा से ही इस सदाबहार गाने की प्रशंसा करता आया हूं। यह मेरे लिए उस गहरे प्यार को जीवंत करने का एक मौका है।" अभिनेत्री एली अवराम ने इस गाने को आइकॉनिक बताया।

उन्‍होंंने कहा, "यह गाना आइकॉनिक है, और इस खूबसूरत, सदाबहार गाने को जीवंत करना प्रेम कहानी में कदम रखने जैसा लगा। इसमें बहुत सारी भावनाएं हैं। यह उन सभी के बारे में है जो प्यार पर विश्वास करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, ''13 सितंबर को बेइंतेहा की रिलीज के साथ हम उस कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं। यह म्यूजि‍कल शॉर्ट फि‍ल्म किरदारों की यात्रा पर गहराई से नजर डालती है और हमें इस गाने की खूबसूरती का एहसास कराती है। हम सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।''

1993 में यह क्लासिक गाना पूजा भट्ट और राहुल रॉय पर फिल्माया गया था। इसे कुमार सानू ने गाया था और संगीत अनु मलिक ने दिया था। "फिर तेरी कहानी याद आई" महेश भट्ट द्वारा निर्देशित एक सुपर रोमांटिक फिल्म थी। टिप्स द्वारा प्रस्तुत "बेइंतेहा" 13 सितंबर को आधिकारिक यूट्यूब चैनल टिप्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। 

यह भी पढ़ें… झीलों और नेचर की सुंदरता का लुत्फ उठा रही हैं शुभांगी अत्रे, शेयर की झलक

अपडेटेड 23:01 IST, September 10th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: