पब्लिश्ड 12:06 IST, December 5th 2024
पाकिस्तान में फिर एक टिकटॉकर का MMS वायरल, पुरुष साथी संग लीक हुआ 'अश्लील' वीडियो, मचा हंगामा
Pakistani Tiktoker MMS: पाकिस्तानी टिकटॉकर मरियम फैसल का एक MMS वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें एक पुरुष साथी के साथ इंटिमेट होते देखा जा सकता है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Pakistani Tiktoker MMS: पाकिस्तान से बीते कई दिनों में कई टिकटॉकर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के निजी वीडियो वायरल हो गए हैं। अब फिर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें मरियम फैसल (Maryam Faisal) नाम की एक पाकिस्तानी टिकटॉकर का सोशल मीडिया पर MMS लीक होने से बवाल मच गया है।
दिन पर दिन वायरल हो रहे प्राइवेट वीडियो सामने आने के बाद अब ऑनलाइन प्राइवेसी और डिजिटल सिक्योरिटी को लेकर बहस छिड़ गई है। आपको बता दें कि मरियम फैसल के टिकटॉक पर करीब 6 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके एक-एक वीडियो पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आते हैं।
पाकिस्तानी टिकटॉकर मरियम फैसल का MMS लीक
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टिकटॉकर मरियम फैसल का जो MMS वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्हें एक पुरुष साथी के साथ इंटिमेट होते देखा जा सकता है। मरियम फैसल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, खासतौर पर टिकटॉक पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में जैसे ही उनका MMS सामने आया, ये आग की तरह वायरल हो गया। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है और ना ही मरियम फैसल ने इस मामले पर कोई रिएक्शन दिया है।
आपको बता दें कि मरियम फैसल से पहले पाकिस्तान में मथीरा खान, मिनाहिल मलिक, इम्शा रहमान और कंवल आफताब जैसे इंफ्लुएंसर्स का भी प्राइवेट वीडियो लीक हो चुका है। इनके वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान में मानो हंगामा ही मच गया हो। ऐसे में इन वायरल इंफ्लुएंसर्स और टिकटॉकर्स को भी लोगों की जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
इम्शा रहमान की दोस्त संग 'अश्लील' हरकत!
अभी हाल ही में इम्शा रहमान के एक MMS वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 22 साल की इम्शा रहमान पाकिस्तान की रहने वाली हैं और लंबे समय से टिकटॉक पर वीडियो बना रही थीं। आज वो पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक फेमस हस्ती हैं। उनका जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें उन्हें एक ‘दोस्त’ के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है। इस MMS के लीक होने के बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया हैंडल डीएक्टिवेट कर दिया था।
अपडेटेड 12:06 IST, December 5th 2024