पब्लिश्ड 08:07 IST, July 13th 2024
राधे राधे गोविंद गोपाल राधे… वरमाला के बाद अनंत-राधिका ने किया डांस, धमाल मचा रहा कपल का वीडियो
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का शादी के बाद के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। कपल ने भजन पर डांस किया है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को सात फेरे ले लिए हैं। महीनों के प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद आखिरकार अंबानी परिवार के लाडले बेटे ने हमेशा के लिए अपनी मंगेतर का हाथ थाम लिया है। वरमाला के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनंत और राधिका को डांस करते देखा जा सकता है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार शादी कर ली है। इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार काफी उत्साहित नजर आया।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शादी के बाद किया डांस
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेज पर सबके सामने डांस करते दिख रहे हैं। कपल ने वरमाला पहनी होती है और वीडियो देखकर लग रहा है कि ये शादी के बाद का है। बैकग्राउंड में भजन चल रहा होता है- राधे राधे गोविंद, गोपाल राधे…। इस भजन पर अनंत और राधिका ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा होता है और हंसते हुए कपल डांस कर रहे होते हैं। उनके आसपास मौजूद उनके परिवारवाले और बाकी मेहमान ताली बजाकर कपल को शादी की बधाई देते भी देखे जा सकते हैं।
राधिका मर्चेंट की रॉयल एंट्री
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी वाले दिन काफी शानदार एंट्री ली थी। वह एक विमान पर बैठकर आई थीं जिसे देख सभी की आंखें फटी कि फटी रह गईं। राधिका की एंट्री देखने में काफी खूबसूरत और जादूई लग रही थी। इसके अलावा, एक अन्य वीडियो में राधिका की मां को अपने जमाई राजा अनंत अंबानी का स्वागत करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहली फोटो भी सामने आई है जिसमें कपल एक-दूसरे की आंखों में खोया नजर आ रहा है। अपनी लाइफ के सबसे खास मौके के लिए राधिका ने गोल्डन लहंगा चुना था। साथ ही हैवी डायमंड ज्वैलरी कैरी की, जिसमें वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। राधिका का लुक काफी हद तक गुजराती दुल्हन जैसा रहा।
अपडेटेड 08:07 IST, July 13th 2024