पब्लिश्ड 13:51 IST, November 10th 2024
Kapil Sharma के शो पर सिद्धू की स्वैग से वापसी, अर्चना पूरन सिंह से छिनी कुर्सी! कपिल से मांगी मदद
देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के जाने-माने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो गई है। अर्चना पूरन सिंह को कुर्सी छोड़नी पड़ी है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Navjot Singh Sidhu Comeback on Kapil Sharma Show: देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Sharma) के लोकप्रिय कॉमेडी शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में शेरो शायरी के किंग नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की वापसी हो गई है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाले कपिल (Kapil) के इस शो पर सिद्धू (Sidhu) ने दमदार वापसी की है और आते ही छक्के लगाए हैं। सिद्धू (Sidhu) की वापसी के साथ ही अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की कुर्सी छिन गई है, जो सिद्धू (Sidhu) के जाने के बाद से ये कॉमेडी का ये सिंघासन संभाल रही थीं। सिद्धू (Sidhu) को वापस देख अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के पसीने छूट गए हैं और उन्होंने कपिल (Kapil) से मदद मांगी है।
सिद्धू को मिला हरभजन का साथ
चलिए अब ज्यादा मत चौंकिए और जान लीजिए कि सिद्धू (Sidhu) ने परमानेंट नहीं, बल्कि एक गेस्ट के रूप में कपिल (Kapil) के शो पर वापसी की है। कपिल (Kapil) की टीम के न्योते पर सिद्धू (Sidhu) अपनी पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur) और पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) पर पहुंचे हैं। हरभजन (Harbhajan) भी अकेले नहीं, बल्कि अपनी पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) को साथ लेकर आए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कमेंटेटर और राजनेता सिद्धू (Sidhu) ने सोशल मीडिया पर इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रंग जमाते हुए नजर आ रहे हैं।
सिद्धू के अपनी कुर्सी को दोबारा घेरने के बाद अर्चना पूरन सिंह ने कपिल से जाकर मदद मांगी। अर्चना पूरन सिंह ने कहा-
कपिल तू सरदार साहब से बोल दे, वो मेरी कुर्सी से उठ जाएं, कब्जा करके बैठ गए हैं।
इस दौरान हरभजन सिद्धू के सपोर्ट में बात करते नजर आए। हरभजन ने तो सिद्धू के लिए शेरो शायरी भी की।
हरभजन ने सिद्धू के लिए बोला शेर
कपिल शर्मा के शो पर हरभजन सिंह ने सिद्धू के लिए शेर बोला। हरभजन ने सिद्धू की कुर्सी पर शेर सुनाया। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा-
दुनिया कुछ भी कहे, पर किसी कहने से कोई बुद्धू नहीं बन जाता, कुर्सी पर कोई भी बैठ जाए, पर कोई सिद्धू नहीं बन जाता।
सिद्धू और हरभजन सिंह और उनकी पत्नियों ने इस एपिसोड में चार चांद लगाए हैं। ये एपिसोड कब टेलिकास्ट होगा, इसकी अभी डेट सामने नहीं आई है। पर जानकारी के मुताबिक ये अगले हफ्ते टेलिकास्ट हो सकता है।
अपडेटेड 14:25 IST, November 10th 2024