पब्लिश्ड 22:09 IST, July 19th 2023
जीनत अमान ने मशहूर एक्ट्रेस संग फोटो शेयर कर लिखा प्यार भरा नोट, फैंस से पूछा ये सवाल
जीनत अमान ने रेखा के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है। उन्होंने फैंस से पूछा है कि ये फोटो कब ली गई थी?
- मनोरंजन
- 2 min read
Zeenat Aman with Rekha: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अदाकाराएं हुई हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने हुस्न से भी लोगों को दीवाना बनाया। इसमे जीनत अमान का भी नाम शामिल है, जो अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज किया करती थी। उन्हें अपने जमाने से आगे की एक्ट्रेस कहा जाता था। वेटरन एक्ट्रेस अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े किस्से इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने एक पुरानी फोटो फैंस के साथ शेयर की है।
खबर में आगे पढ़ें…
- जीनत अमान ने शेयर की एक पुरानी फोटो
- रेखा के साथ नजर आ रही हैं जीनत अमान
- फैंस से पूछा- ये फोटो कहां ली गई होगी?
जीनत ने रेखा संग शेयर की पुरानी फोटो
जीनत अमान ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की। फोटो में वह रेखा के साथ नजर आ रही हैं। दोनों ही अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस रही हैं। आज भी रेखा और जीनत की फैन फॉलोइंग ज्यों की त्यों बरकरार है। आज की पीढ़ी के लिए पुरानी फोटो में दोनों को पहचान पाना भी मुश्किल है। हालांकि जीनत और रेखा के फैंस उन्हें आसानी से पहचान पा रहे हैं।
फोटो में जीनत वेस्टर्स आउटफिट में नजर आ रही हैं तो वहीं रेखा ने साड़ी पहनी हुई है। जीनत ने लिखा, “बिना बात किए सालों बीत जाते हैं, फिर अचानक फ्लाइट में या नर्सरी में हमारी मुलाकात होती है और हम घंटों बात करते हैं। क्या आपके पास भी ऐसा कोई दोस्त है? मुझे याद नहीं है कि ये पिक्चर कहां ली गई है, इसीलिए मैं ये आपसे पूछ रही हूं। अगर आप जानते हैं तो मुझे जरूर बताए।”
1979 में फिल्म मुहूर्त के दौरान ली गई थी फोटो
जीनत और रेखा की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है। यूजर्स इस फोटो के बारे में याद करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि असल में ये फोटो 1979 की है, जो फिल्म ‘राम बलराम’ के मुहूर्त के अवसर पर ली गई थी। इसकी ओरिजनल फोटो में साइड में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। यूजर्स इस जोड़ी को नैचुरल ब्यूटी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अभी शादी भी नहीं हुई फिर काजोल ने अपनी बिटिया Nysa से क्यों कहा- 'तुम्हें तुम्हारे जैसी ही बेटी मिले'
जल्द ओटीटी डेब्यू करेंगी जीनत
बात करें जीनत अमान की तो उन्होंने 1970 और 80 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था। कई फिल्मों में उन्होंने बिकनी पहन हॉट सीन्स भी दिए थे। उनकी अदाएं हर किसी को दीवाना बना देती थी। जीनत ने उस जमाने के सभी बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी। आज 71 साल की उम्र में भी वह खूबसूरत लगती हैं। आखिरी बार जीनत को 2019 में आई फिल्म ‘पानीपत’ में देखा गया था। जल्द ही वह ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं।
अपडेटेड 22:14 IST, July 19th 2023